MP TET Answer Key 2023 Out: मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी, ऐसे करें चेक

MP TET Answer Key 2023 Out: मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जाम बोर्ड की ओर से एमपी टीईटी परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी गई है. उम्मीदवार आंसर की चेक करने के लिए यहां दिए गए स्टेप्स की मदद ले सकते हैं.

By Shaurya Punj | March 14, 2023 11:30 AM

MP TET Answer Key 2023 Out: मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड (MPPEB) ने MP हाई स्कूल शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 की उत्तर कुंजी जारी कर दी है. उम्मीदवार MPPEB की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in से उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं.

आपत्ति 15 मार्च तक दर्ज कर सकते हैं आपत्ति

जो उम्मीदवार आंसर की में दिए गए जवाब से असंतुष्ट हैं तो वो आंसर की पर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं. आंसर की पर आपत्ति 15 मार्च तक दर्ज की जा सकती है. आपत्ति दर्ज करने के लिए उम्मीदवारों को प्रति ऑब्जेक्शन 50 रुपये का शुल्क देना होगा. एमपी टीईटी आंसर-की पर आपत्ति करने के लिए प्रति प्रश्न 50 रुपये का भुगतान देय होगा.

आपत्ति करने का तरीका वेबसाइट पर देख सकते हैं. छात्रों द्वारा प्राप्त आपत्ति के आधार पर ही रिजल्ट तैयार होता है. प्राप्त आपत्तियों को सॉल्व करने के बाद फाइनल आंसर-की मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जाम बोर्ड की ओर से जारी की जाएगी. ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें.

MP TET Exam Answer Key ऐसे चेक करें

आंसर-की चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाएं.

वेबसाइट की होम पेज पर Latest Update के लिंक पर क्लिक करें.

इसके बाद High School Teacher Eligibility Test – 2023 के लिंक पर जाएं.

अब Check Answer Key के लिंक पर क्लिक करें.

अगले पेज पर रोल नंबर और TAC Code की मदद से आंसर-की चेक करें.

आंसर-की चेक करने के बाद प्रिंट भी ले सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version