छात्रवृत्ति योजना ‘मेधाश्री’ को राज्य मंत्रिमंडल की मंजूरी, 2.63 लाख छात्रों को मिलेंगे 800-800 रुपये

ममता बनर्जी ने कहा था कि उनकी सरकार छात्रों के हितों की रक्षा के लिए अपनी ओर से हरसंभव प्रयास करेगी. ‘मेधाश्री’ स्कॉलरशिप योजना के तहत पिछड़े और अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों को हर साल 800 रुपये की अनुदान राशि प्रदान की जायेगी. इससे लगभग 2.63 लाख छात्र लाभान्वित होंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2023 10:50 PM

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कुछ दिन पहले ही ओबीसी श्रेणी के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति योजना शुरू करने की घोषणा की थी. मुख्यमंत्री की इस घोषणा को अब राज्य मंत्रिमंडल की भी मंजूरी मिल गयी. सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में केएमडीए मुख्यालय उन्नयन भवन में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक हुई, जिसमें ओबीसी छात्रों के लिए छात्रवृत्ति योजना ‘मेधाश्री’ को लागू करने की मंजूरी दे दी गयी. इस योजना के तहत ओबीसी श्रेणी के छात्रों को प्रत्येक वर्ष 800 रुपये की अनुदान राशि प्रदान की जायेगी.

बता दें कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पिछड़ी जातियों और अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों के लिए स्कॉलरशिप बंद करने के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार के कदम की आलोचना की थी. ममता बनर्जी ने कहा था कि केंद्र सरकार ने भले ही ओबीसी छात्रों की छात्रवृत्ति बंद करने की घोषणा की है, लेकिन हमारी सरकार पश्चिम बंगाल में रहने वाले इस श्रेणी के छात्रों को मदद करने का फैसला किया है.

साल में 800 रुपये मिलेंगे अनुदान

उन्होंने कहा था कि उनकी सरकार छात्रों के हितों की रक्षा के लिए अपनी ओर से हरसंभव प्रयास करेगी. ‘मेधाश्री’ स्कॉलरशिप योजना के तहत पिछड़े और अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों को हर साल 800 रुपये की अनुदान राशि प्रदान की जायेगी. इससे लगभग 2.63 लाख छात्र लाभान्वित होंगे.

Also Read: West Bengal: माध्यमिक के टेस्ट पेपर में भारत के नक्शे में ‘आजाद कश्मीर’ पर विवाद, निशाने पर ममता बनर्जी सरकार

बंगाल सरकार ने ओबीसी के लिए लागू किया 17 फीसदी आरक्षण

गौरतलब है कि बंगाल सरकार ने अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए 17 फीसदी आरक्षण लागू किया है. इस श्रेणी में पिछड़ी जातियों और अल्पसंख्यक समुदाय के लोग शामिल हैं. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उत्तर बंगाल के अलीपुरदुआर के हासीमारा में प्रशासनिक सभा के दौरान ओबीसी छात्रों के लिए छात्रवृत्ति योजना शुरू करने की घोषणा की थी.

Next Article

Exit mobile version