UP Police Syllabus 2025: जनरल हिंदी GK और रीजनिंग से होंगे सवाल, देखें यूपी पुलिस कांस्टेबल का सिलेबस

UP Police Syllabus 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती के लिए हाल ही में नया कैलेंडर जारी किया गया है. इस कैलेंडर के अनुसार, नवंबर महीने में कांस्टेबल नागरिक पुलिस, कांस्टेबल पीएसी, कांस्टेबल विशेष सुरक्षा बल, कांस्टेबल पीएसी (महिला), कांस्टेबल पीएसी/सशस्त्र पुलिस जैसे विभिन्न पदों क लिए भर्तियां होंगी. इसके लिए सिलेबस यहां देख सकते हैं.

By Ravi Mallick | September 18, 2025 1:14 PM

UP Police Syllabus 2025: यूपी पुलिस में कांस्टेबल समेत कई पदों पर भर्ती के लिए नया कैलेंडर जारी हो चुका है. इस कैलेंडर के अनुसार 22,605 पदों पर भर्तियां होंगी. यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) का यह कैलेंडर यूपी सरकार के मिशन रोजगार विभाग ने प्रकाशित किया है. ऐसे में इस परीक्षा में शामिल होने से पहले छात्र एग्जाम सिलेबस (UP Police Syllabus 2025) के बारे में जरूर जान लें.

UP Police Syllabus 2025: यूपी पुलिस कांस्टेबल का सिलेबस

सामान्य ज्ञान (General Awareness): इस सेक्शन में इतिहास, राजनीति, भूगोल, कृषि, अर्थव्यवस्था, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार, पर्यावरण, भारत व पड़ोसी देश से सवाल होते हैं. इसके अलावा यूपी की संस्कृति और परंपराएं, पुस्तकें-लेखक, आतंरिक सुरक्षा, भारतीय भाषाएं, महत्वपूर्ण दिन और समसामयिक घटनाओं से जुड़े प्रश्न पूछे भी आते हैं.

हिंदी (General Hindi): हिंदी भाषा खंड में प्रसिद्ध कवि, मुहावरे-लोकोक्तियां, पर्यायवाची-विलोम, वाक्य सुधार, संधि, समास, रस, अलंकार, सन्धि-विच्छेद, लेखक और उनकी रचनाएं, हिंदी भाषा के पुरस्कार एवं हिंदी व्याकरण से संबंधित प्रश्न आते हैं.

संख्यात्मक योग्यता (Numerical Ability): इसमें गणितीय सवाल जैसे औसत, प्रतिशत, लाभ-हानि, समय और दूरी, साधारण एवं चक्रवृद्धि ब्याज, अनुपात, क्षेत्रमिति, संख्या पद्धति, कार्य और समय, सरलीकरण और अन्य सामान्य अंकगणितीय प्रश्न शामिल होते हैं.

रीजनिंग एबिलिटी (Reasoning Ability): इस खंड में एनालॉजी, सिल्लॉजिज्म, संबंध आधारित प्रश्न, निर्णय क्षमता, समानता और भिन्नता, अंकगणितीय श्रेणी, चित्र व शब्द वर्गीकरण और अवलोकन क्षमता से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं. इस सेक्शन में छात्रों को सबसे ज्यादा डर लगता है.

मानसिक क्षमता (Mental Aptitude): इसमें जनहित, कानून-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण, पेशेवर जानकारी, साम्प्रदायिक सौहार्द, मानसिक दृढ़ता, अल्पसंख्यकों और वंचितों के प्रति संवेदनशीलता और अनुकूलन क्षमता की जांच की जाती है. इस सब्जेक्ट से सवाल कई अन्य परीक्षाओं में भी पूछे जाते हैं.

मानसिक क्षमता परीक्षण (Mental Ability Test): इसमें लॉजिकल डायग्राम, अक्षर व शब्द श्रृंखला, डाटा इंटरप्रिटेशन, कॉमन सेंस टेस्ट, दिशा ज्ञान और समानता आधारित प्रश्न आते हैं. यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा से जुड़ी डिटेल्स ऑफिशियल वेबसाइट- uppbpb.gov.in में देख सकते हैं.

इंटेलिजेंस क्वॉशंट (Intelligence Quotient): कोडिंग-डिकोडिंग, रक्त संबंध, वेन डायग्राम, श्रेणी पूर्ण करना, वर्णमाला आधारित प्रश्न और समय क्रम परीक्षण पूछे जाते हैं. इस सेक्शन से सवाल साल 2023 में हुई परीक्षा में भी पूछा गया था.

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश पुलिस में 22605 पदों पर भर्ती, जारी हुआ कैलेंडर