यूपी में होमगार्ड की बंपर भर्ती, महिलाओं को 20% आरक्षण, 10वीं पास कर सकते हैं Apply
UP Home Guard Vacancy 2025: यूपी होमगार्ड की वैकेंसी निकाली गई है. इस भर्ती के लिए अप्लाई करने से पहले योग्यता (Eligibility), आयु सीमा (Age Limit), चयन प्रक्रिया (Selection Process) आदि देख लें. होमगार्ड की इस वैकेंसी (Vacancy) के जरिए 40000 से अधिक पद भरे जाएंगे.
UP Home Guard Vacancy 2025: उत्तर प्रदेश में होमगार्ड की वैकेंसी (Uttar Pradesh Home Guard Vacancy) निकाली गई है. इस भर्ती के तहत 41424 पदों पर नियुक्ति होगी. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं. वहीं अप्लाई करने की लास्ट डेट 17 दिसंबर 2025 है. आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन है. ऐसे कैंडिडेट्स जो इस भर्ती के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं. अप्लाई करने से पहले इस भर्ती संबंधित सभी जानकारी जैसे कि योग्यता (Eligibility), आयु सीमा (Age Limit), चयन प्रक्रिया (Selection Process) आदि देख लें.
खास बात ये है कि इस भर्ती के लिए 10वीं पास कैंडिडेट्स भी अप्लाई कर सकते हैं. महिलाओं को 20% का आरक्षण मिलेगा. ऐसे में अगर आप भी इस भर्ती के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो देर न करें.
UP Home Guard Vacancy: कब से कब तक करें अप्लाई?
यूपी होमगार्ड की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 नवंबर 2025 से शुरू हो चुकी है. आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास 17 दिसंबर 2025 (UP Home Guard Vacancy Last Date) तक का समय है. अप्लाई करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट www.upprpb.in पर जाएं.
UP Home Guard Vacancy: क्या है शैक्षणिक योग्यता?
यूपी होमगार्ड की इस भर्ती के लिए कैंडिडेट्स का 10वीं पास होना जरूरी है. यह मिनिमम एजुकेशनल क्वालिफिकेशन है. इससे ज्यादा योग्यता वाले कैंडिडेट्स भी अप्लाई कर सकते हैं.
UP Home Guard Vacancy: क्या है आयु सीमा?
इस भर्ती के लिए 18 वर्ष से 30 वर्ष के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. अभ्यर्थी का जन्म 01 जुलाई 1995 से पूर्व और 01 जुलाई 2007 के बाद का न हो. एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट मिलेगी.
UP Home Guard Vacancy: यहां देखें आवेदन शुल्क
यूपी होमगार्ड की इस भर्ती के लिए अप्लाई करने के लिए सभी कैंडिडेट्स को फीस का भुगतान करना होगा. सामान्य, EWS और अन्य पिछड़ा वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये है. वहीं अनुसूचित जाति, जन जाति के अभ्यर्थियों के लिए शुल्क 300 रुपये निर्धारित की गई है.
UP Home Guard Vacancy: चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के तहत अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स को लिखित परीक्षा देनी होगी. इसमें चुने गए कैंडिडेट्स को फिजिकल टेस्ट देना होगा. वहीं आखिरी स्टेप में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट शामिल हैं. इन सभी चरणों में सेलेक्ट होने के बाद कैंडिडेट्स के लिए जिलेवार मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी.
यह भी पढ़ें- एसएससी सब इंस्पेक्टर के लिए स्लॉट बुकिंग शुरू, इस दिन होगी परीक्षा
