झारखंड के ग्रामीण विकास विभाग में नौकरी पाने का मौका, जानें कहां और कैसे करें आवेदन
Sarkari Naukri 2025: झारखंड में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओ के लिए काम की खबर है. झारखंड के ग्रामीण विकास विभाग में कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है. इस नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 16 पदों पर भर्तियां होंगी. इसमें आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट jslps.in से एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करना होगा.
Sarkari Naukri 2025: झारखंड के ग्रामीण विकास विभाग में निकली इस वैकेंसी के माध्यम से कंसल्टेंट के पदों पर भर्तियां होंगी. इस भर्ती में चयन वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से होगा. सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) के लिए जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, एप्लीकेशन फॉर्म भरकर कैंडिडेट्स को बताए गए सेंटर पर जाना होगा. आइए इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया से लेकर सैलरी तक की डिटेल्स जानते हैं.
Sarkari Naukri 2025: झारखंड में सरकारी नौकरी
झारखंड के ग्रामीण विकास विभाग की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कंसल्टेंट क्रॉप हस्बेंड्री एक्सपर्ट के 4 पदों पर भर्तियां होंगी. इसके अलावा वेल्यू एडिशन प्रोसेसिंग एग्री मार्केटिंग एक्सपर्ट के 6 पदों पर, सोशल मोबलाइजेशन एक्सपर्ट के 3 पदों पर, लॉ एंड अकाउंट्स एक्सपर्ट के 2 और IT एक्सपर्ट कंसल्टेंट के 1 पद पर भर्तियां होंगी.
कैसे होगा सेलेक्शन?
झारखंड के ग्रामीण विकास विभाग में कंसल्टेंट पदों पर आवेदन करने के लिए पहले ऑफिशियल वेबसाइट jslps.in से एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करलें. इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरकर नीचे दिए पते पर वॉक इन इंटरव्यू के लिए जाना होगा.
वॉक इन इंटरव्यू का पता- सप्तऋषि सेवा भवन, निकट सतरंजी ब्रिज, तुपुदाना, रांची, 834003. बता दें कि वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन 17 नवंबर और 18 नवंबर 2025 को होगा. नोटिस में कहा गया है कि कैंडिडेट्स की संख्या को देखकर इंटरव्यू की डेट बढ़ाई जा सकती है.
Consultant Eligibility: कौन कर सकता है अप्लाई?
लॉ एंड अकाउंट्स एक्सपर्ट के पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास एमकॉम की डिग्री या CA इंटर पास की योग्यता होनी चाहिए. इसके अलावा 3 साल का अनुभव मांगा गया है. इस पद पर सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को कंसल्टेंसी फीस के तौर पर 25,000 से 35,000 रुपये हर महीने मिलेंगे.
IT एक्सपर्ट कंसल्टेंट के लिए MCA या IT की योग्यता रखने वाले कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं. इसमें भी 3 साल का अनुभव मांगा गया है. वहीं, कंसल्टेंट क्रॉप हस्बेंड्री एक्सपर्ट के पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास एग्रीकल्चर में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. इस पद पर कंसल्टेंसी फीस के तौर पर 25,000 से 40,000 रुपये हर महीने मिलेंगे.
यह भी पढ़ें: सरकारी बैंक में ग्रेजुएट के लिए बंपर वैकेंसी, सैलरी होगी 85000 से ज्यादा
