RRB NTPC भर्ती के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी, 5810 पदों पर इस दिन तक करें अप्लाई
RRB NTPC Recruitment 2025: रेलवे में एनटीपीसी भर्ती को लेकर अहम नोटिफिकेशन जारी हुआ है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार रेलवे एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल के लिए आवेदन करने की तारीख आगे बढ़ गई है. इस वैकेंसी के माध्यम से रेलवे में कुल 5810 खाली पदों पर भर्तियां होंगी.
RRB NTPC Recruitment 2025: अगर आप रेलवे में नौकरी का सपना देख रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए खास है. RRB NTPC Recruitment 2025 को लेकर रेलवे ने बड़ा अपडेट जारी किया है. पहले जहां आवेदन की आखिरी तारीख 20 नवंबर 2025 थी, वहीं अब इसे बढ़ाकर 27 नवंबर 2025 कर दिया गया है. यानी अब आपके पास पूरे 7 दिन का extra टाइम है, जिससे आप बिना घबराहट फॉर्म भर सकते हैं.
इस बार रेलवे ने NTPC ग्रेजुएट लेवल के लिए कुल 5810 पदों पर भर्ती निकाली है. इसमें से अकेले 161 पद टिकट सुपरवाइजर के हैं, जिन पर पे लेवल 6 में सैलरी मिलेगी. इस पोस्ट की बेसिक सैलरी 35,400 रुपये से शुरू होती है. रेलवे की नौकरी में भत्ते भी अच्छे मिलते हैं, इसलिए कुल सैलरी इससे कहीं ज्यादा बन जाती है.
RRB NTPC Recruitment 2025: आवेदन करने के आसान स्टेप्स
रेलवे का फॉर्म भरना बिल्कुल मुश्किल नहीं है. बस नीचे दिए स्टेप्स फॉलो करें और आपका फॉर्म आसानी से सबमिट हो जाएगा-
- सबसे पहले RRB Zone Wise ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
- वहां NTPC Recruitment 2025 का लिंक खोजें और उस पर क्लिक करें.
- अब रजिस्ट्रेशन पेज खुलेगा. अपनी बेसिक डिटेल्स डालकर रजिस्ट्रेशन पूरा करें.
- रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगिन करें और एप्लिकेशन फॉर्म को ध्यान से भरें.
- मांगे गए डॉक्यूमेंट्स जैसे फोटो, सिग्नेचर और सर्टिफिकेट अच्छे क्वालिटी में अपलोड करें.
- अब फॉर्म का प्रीव्यू देख लें ताकि कोई गलती न रह जाए.
- अंत में तय फीस का ऑनलाइन पेमेंट करें और फॉर्म सबमिट कर दें.
- सबमिट करने के बाद एक प्रिंट निकाल लें, ताकि आगे जरूरत पड़ने पर काम आ सके.
RRB NTPC Graduate Level Exam 2025 Date Extended Notice
RRB NTPC Eligibility: योग्यता और आयु सीमा
RRB NTPC की इस भर्ती में ज्यादातर पदों पर अप्लाई करने के लिए आपका ग्रेजुएट होना जरूरी है. किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री वाले कैंडिडेट्स आसानी से आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आपकी उम्र 18 साल से ज्यादा और 33 साल से कम होनी चाहिए. रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को नियमों के अनुसार उम्र में छूट भी मिल जाएगी.
यह भी पढ़ें: यूपी में होमगार्ड की बंपर भर्ती, महिलाओं को 20% आरक्षण, 10वीं पास कर सकते हैं Apply
