40000 की Salary के लिए रेलवे की वैकेंसी, 31 से कर सकेंगे Apply
RRB JE Vacancy: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने जूनियर इंजीनियर (Junior Engineer) के पदों पर भर्ती के लिए शॉर्ट नोटिस जारी किया है. इस भर्ती के तहत करीब 2570 पदों पर भर्ती होगी. आवेदन प्रक्रिया 31 अक्टूबर से शुरू होगी. अप्लाई करने से पहले देखें जरूरी डिटेल्स.
RRB JE Vacancy: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने रेलवे जूनियर इंजीनियर (Railway Junior Engineer) के पोस्ट पर वैकेंसी के लिए शॉर्ट नोटिस जारी किया है. इस वैकेंसी के तहत कुल 2570 पोस्ट पर भर्ती होगी. अभी इस वैकेंसी के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू नहीं हुआ है. प्रोसेस 31 अक्टूबर से शुरू होगा और कैंडिडेट्स 30 नवंबर तक चलेगा. आइए, जानते हैं इस वैकेंसी के बारे में.
RRB JE Vacancy: ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं
RRB ने जूनियर इंजीनियर डिपो मैटेरियल सुपरिंटेंडेंट (डीएमएस), केमिकल एंड मेटलर्जिकल असिस्टेंट और अन्य पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस वैकेंसी के ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती के तहत 2570 पदों पर नियुक्ति होगी.
RRB JE Vacancy Age Limit: आयु सीमा
इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तय की गई है और अधिकतम आयु 36. आयु की गणना 1 जनवरी 2026 से होगी. पूरी जानकारी के लिए RRB JE नोटिफिकेशन देखें.
RRB JE Vacancy Application Fees: आवेदन शुल्क
RRB की इस भर्ती के लिए एप्लीकेशन फीस क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं. विभिन्न कैटेगरी से आने वाले कैंडिडेट्स के लिए ये राशि अलग-अलग है. यहां देखें-
सामान्य- 500 रुपये
ओबीसी- 500 रुपये
ईडब्ल्यूएस- 500 रुपये
एससी- 250 रुपये
एसटी- 250 रुपये
ईबीसी- 250 रुपये
महिला-250 रुपये
RRB JE Vacancy Selection Process: क्या है सेलेक्शन प्रोसेस?
रेलवे की इस भर्ती के लिए सेलेक्शन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट 1 (CBT 1), कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट 2 (CBT 2), डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर होगा. सभी फेज में सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को ही फाइनल रूप से सेलेक्ट किया जाएगा.
RRB Junior Engineer Salary: कितनी मिलेगी सैलरी?
आरआरबी की इस वैकेंसी (RRB Vacancy) के तहत चुने गए कैंडिडेट्स को 29,300 रुपये से 38, 400 रुपये की सैलरी दी जाएगी. इसके अलावा इस पोस्ट पर चुने गए कैंडिडेट्स को कई प्रकार के भत्ते और सुविधाएं भी मिलेंगी, जिनमें डीए (Dearness Allowance), एचआरए (House Rent Allowance) और टीए (Travel Allowance) शामिल हैं.
RRB Regional Website
- अहमदाबाद- www.rrbahmedabad.gov.in
- अजमेर- www.rrbajmer.gov.in
- बेंगलुरु- www.rrbbnc.gov.in
- भोपाल- www.rrbbhopal.gov.in
- भुवनेश्वर- www.rrbbbs.gov.in
- बिलासपुर- www.rrbbilaspur.gov.in
- चंडीगढ़- www.rrbcdg.gov.in
- चेन्नई- www.rrbchennai.gov.in
- गुवाहाटी- www.rrbguwahati.gov.in
- जम्मू–श्रीनगर- www.rrbjammu.nic.in
- कोलकाता- www.rrbkolkata.gov.in
- मालदा- www.rrbmalda.gov.in
- मुंबई- www.rrbmumbai.gov.in
- मुजफ्फरपुर- www.rrbmuzaffarpur.gov.in
- पटना- www.rrbpatna.gov.in
- प्रयागराज- www.rrbald.gov.in
- रांची- www.rrbranchi.gov.in
- सिकंदराबाद- www.rrbsecunderabad.gov.in
- सिलीगुड़ी- www.rrbsiliguri.gov.in
- तिरुवनंतपुरम- www.rrbthiruvananthapuram.gov.in
- गोरखपुर- www.rrbgkp.gov.in
Railway JE Vacancy FAQs: रेलवे जेई वैकेंसी से जुड़े सवाल-जवाब
रेलवे जेई के लिए योग्यता क्या है?
रेलवे जेई के लिए बीटेक या इंजीनियरिंग में डिप्लोमा डिग्री होनी चाहिए.
रेलवे में कौन सी वैकेंसी आई है?
रेलवे जेई यानी कि जूनियर इंजीनियर (Junior Engineer) पोस्ट के लिए वैकेंसी आई है.
रेलवे में जूनियर इंजीनियर की सैलरी क्या होती है?
रेलवे में जूनियर इंजीनियर की सैलरी 29,300 रुपये से 38, 400 रुपये के बीच होती है.
RRB का फुलफॉर्म क्या है?
RRB का फुलफॉर्म है रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board).
सरकारी नौकरी में JE क्या होती है?
सरकारी नौकरी में JE यानी कि जूनियर इंजीनियर की नौकरी होती है.
यह भी पढ़ें- 500 से अधिक पोस्ट पर इस बैंक में निकली वैकेंसी, ऐसे करें Apply
