Teacher बनने के लिए जल्द करें रजिस्ट्रेशन, इन विषयों में हैं इतनी पोस्ट
Rajasthan School Lecturer Recruitment 2025: RPSC ने राजस्थान स्कूल लेक्चरर भर्ती 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं. उम्मीदवारों के लिए कुल 3225 पद निकाले गए हैं, जिनमें हिंदी, अंग्रेजी, राजनीति विज्ञान, भूगोल, इतिहास, गणित, वाणिज्य सहित कई विषय शामिल हैं. योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते हैं.
Rajasthan School Lecturer Recruitment 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा आयोजित स्कूल लेक्चरर फर्स्ट ग्रेड टीचर भर्ती 2025 के लिए आवेदन की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों के पास 12 सितंबर 2025 तक का समय है. यह मौका उन सभी उम्मीदवारों के लिए खास है जो शिक्षा विभाग में लेक्चरर पद पर करियर बनाना चाहते हैं. आवेदन केवल आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in या sso.rajasthan.gov.in पर ही किया जा सकता है.
Rajasthan School Lecturer Recruitment 2025 के लिए आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष (1 जनवरी 2026 तक) होनी चाहिए. आरक्षित वर्गों को नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी.
इसे भी पढ़ें- IIM CAT 2025 Registration: आईआईएम कैट रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट नजदीक, जल्द करें Apply
Rajasthan School Lecturer Recruitment 2025 की पोस्ट
RPSC स्कूल लेक्चरर फर्स्ट ग्रेड भर्ती 2025 के तहत कुल 3225 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इनमें अलग-अलग विषयों के लिए सीटें निर्धारित की गई हैं. हिंदी विषय में सबसे अधिक 710 पद, अंग्रेजी में 307 पद, राजनीति विज्ञान में 350 पद, भूगोल में 270 पद और इतिहास में 170 पद शामिल हैं. इसके अलावा रसायन विज्ञान में 177 पद, भौतिकी में 94 पद, जीव विज्ञान में 85 पद, गणित में 14 पद, वाणिज्य में 430 पद, संस्कृत में 70 पद और शारीरिक शिक्षा में 73 पद भरे जाएंगे. इस तरह कुल 27 विषयों में भर्ती की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- SSC Exams 2025: नया नॉर्मलाइजेशन मेथड लागू, एसएससी का ये महत्वपूर्ण Notice देखें कैंडिडेट्स
Rajasthan School Lecturer Recruitment 2025 : आवेदन शुल्क
- सामान्य/अन्य राज्य (General/Other State): 600
- ओबीसी/बीसी/एससी/एसटी: 400
- उम्मीदवार शुल्क का भुगतान ई-मित्र पोर्टल, डेबिट/क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं.
Rajasthan School Lecturer Recruitment 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?
- आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं.
- SSO ID के माध्यम से लॉगिन करें.
- आवेदन पत्र भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- फाइनल सबमिट कर प्रिंट आउट सुरक्षित रखें.
