पटना का एक ऐसा कॉलेज जो देता है IIT को भी टक्कर, Google Microsoft में प्लेसमेंट
NIT Patna: बिहार में एक से एक इंजीनियरिंग कॉलेज है. लेकिन एक ऐसा कॉलेज है जो IIT से भी बेहतर प्लेसमेंट देता है. इस कॉलेज में Microsoft, Google और PayTM जैसी कंपनियां आती हैं. हालांकि, यहां दाखिला पाने के लिए जेईई परीक्षा पास करनी पड़ती है.
NIT Patna: बिहार का एक ऐसा कॉलेज है जो आईआईटी को भी टक्कर देता है. यहां के छात्र गूगल माइक्रोसॉफ्ट जैसी बड़ी टेक कंपनी में भी पहुंचते हैं. कॉलेज प्लेसमेंट की बात करें तो ये कॉलेज IITs से भी शानदार प्रदर्शन करता है. अगर आप भी 12वीं के बाद बीटेक करना चाहते हैं तो इस कॉलेज की रैकिंग, दाखिले की प्रक्रिया आदि से जुड़ी जानकारी हासिल कर लें.
NIT Patna Placement: प्लेसमेंट के लिए माइक्रोसॉफ्ट, गूगल, पेटीएम जैसी बड़ी कंपनी आती है
हम बात कर रहे हैं NIT Patna की. बिहार के इस इंजीनियरिंग कॉलेज (Bihar Engineering College) का प्लेसमेंट रिकॉर्ड इतना जोरदार है कि IITs को भी टक्कर देता है. NIT पटना इस सूची में सबसे उभर कर सामने आता है, जहां कैंपस प्लेसमेंट में Microsoft, Google और PayTM जैसी कंपनियां शामिल रही हैं. कुल मिलाकर बात यह है कि अगर इस कॉलेज में एडमिशन मिल गया तो लाइफ सेट हो जाएगी.
NIT Patna Eligibility: योग्यता
NIT Patna में बीटेक+एमटेक इंजीनियरिंग कोर्स 5 साल और 10 सेमेस्टर में कराया जाता है. इस कॉलेज में दाखिला पाने के लिए छात्रों का जेईई मेन (JEE Main) परीक्षा पास करना जरूरी है. इसी के साथ छात्र का 12वीं में पीसीएम (फिजिक्स+केमिस्ट्री+ मैथ्स) विषय से पास होना जरूरी है.
NIT Patna Admission: कैसे मिलता है दाखिला?
एनआईटी पटना में दाखिला जेईई मेन एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर होता है. जेईई मेन परीक्षा पास करना जरूरी है. जेईई मेन परीक्षा में पास करने के बाद छात्रों को जोसा काउंसलिंग के लिए अप्लाई करना होता, जिसके माध्यम से कॉलेज और कोर्स में सीट पक्की होती है.
NIT Patna 2024 Placement Highest Package: एनआईटी पटना का कैंपस प्लेसमेंट है शानदार
NIT पटना का कैंपस प्लेसमेंट शानदार है. यहां कैंपस प्लेसमेंट सेशन में कई टॉप कंपनियां हिस्सा लेती हैं. साल 2024 की प्लेसमेंट रिपोर्ट के अनुसार, NIT पटना में ईसीई (ECE) छात्रों को सबसे शानदार ऑफर मिले, और हाईएस्ट पैकेज 45 रुपये लाख तक देखने को मिला.
यह भी पढ़ें- AMU के इन 10 कोर्स से चमकेगी किस्मत, लाखों में होगी कमाई
यह भी पढ़ें- IIT नहीं ये है Scientist और रिसर्च स्टूडेंट्स का Dream College, देखें NIRF रैंकिंग
