बैंक में बनना है Clerk और PO, आज ही करें अप्लाई, 13294 पदों पर निकली भर्ती 

IBPS Vacancy 2025: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने क्लर्क और पीओ के पदों पर भर्ती निकाली थी. इस भर्ती के तहत आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को बता दें कि आज अंतिम तारीख है. अप्लाई करने से पहले शैक्षणिक योग्यता, पदों का विवरण, महत्वपूर्ण तारीख, आयु सीमा जैसी डिटेल्स देख लें.

By Shambhavi Shivani | September 21, 2025 9:52 AM

IBPS Vacancy 2025: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने कुछ समय पहले देश भर के क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB) में क्लर्क और पीओ के पदों पर भर्ती निकाली थी. आज यानी कि 21 सितंबर 2025 को इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख है. ऐसे कैंडिडेट्स जो इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास आखिरी मौका है. अप्लाई करने से पहले योग्यता, आयु सीमा जैसी सभी डिटेल देख लें.

IBPS Vacancy Date: यहां देखें महत्वपूर्ण तारीख

रजिस्ट्रेशन शुरू- 1 सितंबर 2025
रजिस्ट्रेशन समाप्त- 21 सितंबर 2025
फीस भुगतान की अवधि- 1 सितंबर से 21 सितंबर 2025
एप्लीकेशन फॉर्मएडिट विंडो- रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि के बाद
प्रीलिम्स परीक्षा- नवंबर 2025
प्रीलिम्स रिजल्ट- दिसंबर 2025/जनवरी 2026
मेंस परीक्षा- दिसंबर 2025/ फरवरी 2026

IBPS Vacancy Post Details And Eligibility: पद और शैक्षणिक योग्यता

इस भर्ती अभियान के तहत कुल 13,294 पदों पर नियुक्ति होगी। पदों और उनकी योग्यता इस प्रकार है-

मल्टीपर्पज ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क) – 8022 पद
योग्यता: किसी भी विषय से स्नातक

ऑफिसर स्केल-I – 3928 पद
योग्यता: किसी भी विषय से स्नातक

जनरल बैंकिंग ऑफिसर (मैनेजर) स्केल-II – 1142 पद
योग्यता: न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक + 2 साल का अनुभव

आईटी ऑफिसर स्केल-II – 87 पद
योग्यता: इलेक्ट्रॉनिक्स/संचार/कंप्यूटर साइंस/आईटी में स्नातक (50% अंक) + 1 साल का अनुभव

ट्रेजरी मैनेजर स्केल-II – 16 पद
योग्यता: सीए या एमबीए (फाइनेंस) + 1 साल का अनुभव

मार्केटिंग ऑफिसर स्केल-II (MBA) – 15 पद
योग्यता: मार्केटिंग में एमबीए + 1 साल का अनुभव

एग्रीकल्चर ऑफिसर स्केल-II (MBA) – 50 पद
योग्यता: कृषि/बागवानी/डेयरी/पशु विज्ञान/मत्स्यपालन/इंजीनियरिंग में स्नातक + 2 साल का अनुभव

ऑफिसर स्केल-III – 202 पद
योग्यता: न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक + 5 साल का अनुभव

IBPS Vacancy Age Limit: आयु सीमा

  • ऑफिस असिस्टेंट: 18 से 28 वर्ष
  • ऑफिसर स्केल-I: 18 से 30 वर्ष
  • ऑफिसर स्केल-II: 21 से 32 वर्ष
  • ऑफिसर स्केल-III: 21 से 40 वर्ष

IBPS Vacancy Selection Process: चयन प्रक्रिया

ऑफिसर स्केल-। के पद पर प्रीलिम्स एग्जाम, मेन एग्जाम और इंटरव्यू के आधार पर चयन होगा. वहीं ऑफिस असिस्टेंट के पद पर प्रीलिम्स एग्जाम, मेन एग्जाम के आधार पर चयन होगा. ऑफिसर स्केल- II और III के पद पर लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर सेलेक्शन होगा.

IBPS Vacancy Application Fees: आवेदन शुल्क

एससी, एसटी, PwBD कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 175 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं अन्य कैटेगरी के कैंडिडेट्स को आवेदन करने के लिए 850 रुपये का शुल्क देना होगा.

यह भी पढ़ें- प्रोफेसर बनने का सुनहरा मौका, इस तारीख तक करें आवेदन