कॉलेज स्टूडेंट पर CEO मेहरबान, लड़की से 5 मिनट की बातें और दे दी जॉब
Job in 5 minutes: जहां एक ओर प्राइवेट से लेकर सरकारी नौकरी तक धक्का मुक्की का माहौल है. एक फुल टाइम जॉब के लिए कई रिजेक्शन और ढेर सारी कंपनियों के चक्कर लगाने पड़ते हैं. ऐसे में एक मामला क्रोएशियाई कंपनी का सामने आया है. इस कंपनी के CEO ने एक लड़की को महज 5 मिनट बात करके में जॉब दे दी है.
Job in 5 minutes: क्रोएशिया की एक सॉफ्टवेयर कंपनी के CEO, Sandi Slonjak ने एक कॉलेज स्टूडेंट को महज 5 मिनट की बातचीत के बाद नौकरी (Job in Just 5 Minutes) पर रख लिया. हैरान करने वाली बात ये है कि यह स्टूडेंट बिना किसी नौकरी के विज्ञापन के सीधे कंपनी को आवेदन देने आई थी. सीईओ सांडी स्लोंजैक ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट शेयर कर ये जानकारी साझा की है.
कॉलेज स्टूडेंट ने बातचीत में कहा कि मुझे कुछ नहीं आता जो कि आजकल के उम्मीदवारों के लिए नॉर्मल नहीं था. उसकी ईमानदारी और सीखने की इच्छा ने CEO का दिल जीत लिया. इसके बाद सीईओ ने तुरंत ही उसे जॉब ऑफर कर दी.
Job in 5 minutes: CEO ने पोस्ट में बताई वजह
today i hired a college student after just 5 minutes of talking to her
— Sandi Slonjšak (@sandislonjsak) October 8, 2025
1. had the guts to send an open letter application although we had no job openings
2. straight up admitted she knows nothing
3. told she’s willing to work as an animal to learn as much as she can
4. open…
अपने पोस्ट में सॉफ्टवेयर कंपनी के CEO, Sandi Slonjak 9 प्वाइंट्स शेयर करते हुए कहते हैं कि-
- उसने हिम्मत दिखाकर ओपन लेटर के जरिए आवेदन भेजा, जबकि कंपनी में कोई नौकरी खुली ही नहीं थी.
- उसने सीधे कहा कि मुझे कुछ नहीं आता.
- उसने बताया कि वह सीखने के लिए किसी भी मेहनत करने को तैयार है.
- वह सुझाव और मेंटरिंग के लिए खुली है.
- वह बेहद कम्युनिकेटिव और स्पष्ट है, अपने पॉइंट्स सीधे और संक्षेप में रखती है.
- उसने खाली समय में अपने प्रोजेक्ट्स पर काम किया, ताकि कुछ दिखाने के लिए हो.
- वह स्मार्ट, विनम्र और मेहनती है.
- उसे सैलरी की परवाह नहीं है और वह पहले 3 महीने न्यूनतम वेतन पर भी काम करने को तैयार है.
- वह कल से ही काम शुरू करने के लिए तैयार है.
पोस्ट हुआ वायरल
कंपनी सीईओ के इस कदम की काफी सराहना की जा रही है. वहीं, उनका X पोस्ट 1.7 मिलियन से भी ज्यादा देखा जा चुका है. बता दें कि CEO Sandi Slonjak की कंपनी सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट का काम करती है. उनकी कंपनी का नाम Code Of Us है. वो पिछले 6 साल से सीईओ के पद पर काम कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: BTech कंप्यूटर साइंस के बाद पाएं सरकारी नौकरी, लाखों में होगी सैलरी
