बिहार पुलिस में SI भर्ती के लिए आज से करें आवेदन, ऐसे भरें फॉर्म
BPSSC SI Recruitment 2025: बिहार पुलिस सबऑर्डिनेट सर्विसेज कमीशन (BPSSC) ने 1799 सब-इंस्पेक्टर पदों पर 26 सितंबर 2025 से आवेदनन की प्रक्रिया शुरू होगी. आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स पदों का विवरण, शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आदि डिटेल देख लें.
BPSSC SI Recruitment 2025: बिहार पुलिस की नौकरी चाहिए तो आपके लिए काम की खबर है. बिहार पुलिस सबऑर्डिनेट सर्विसेज कमीशन (BPSSC) ने 1799 सब-इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था. कल यानी कि 26 अगस्त 2025 से इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी. अगर आप भी आवेदन करना चाहते हैं तो इससे पहले सभी डिटेल जान लें.
BPSSC SI Vacancy Details: कुल पदों की संख्या: 1799
- ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत: 26 सितंबर 2025
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 26 अक्टूबर 2025
- आधिकारिक वेबसाइट: bpssc.bihar.gov.in
BPSSC SI Recruitment Eligibility: शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती के लिए वही उम्मीदवार आवेदन कर पाएंगे, जिनके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री हो. आवेदन करने से पहले एक बार शैक्षणिक योग्यता चेक कर लें. उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष निर्धारित की गई है.
सैलरी
चयनित सब-इंस्पेक्टर को प्रति माह 35,000 से 40,000 रुपये तक वेतन मिलेगा. इसके अलावा अन्य भत्ते और सुविधाएं भी शामिल होंगी. ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
BPSSC SI Recruitment Selection Process: चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में होगा:
- लिखित परीक्षा
- शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET/PMT)
- मेडिकल टेस्ट
BPSSC SI Recruitment Steps To Apply: ऐसे करें अप्लाई
- आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर जाएं.
- “BPSSC SI Recruitment 2025” लिंक पर क्लिक करें.
- मांगी गई जानकारी भरें और दस्तावेज अपलोड करें.
- आवेदन शुल्क (यदि लागू हो) जमा करें.
- फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट आउट निकाल लें.
यह भी पढ़ें- RSMSSB ग्रुप 4 भर्ती परीक्षा की आंसर की का इंतजार, ऐसे करें डाउनलोड
