65000 की सैलरी के लिए यहां करें अप्लाई, बिहार में सरकारी नौकरी का मौका

Bihar Junior Resident Vacancy 2025: जूनियर रेजिडेंट भर्ती 2026 के लिए ऑनलाइन अप्लाई प्रोसेस शुरू कर दिया गया है. ऐसे युवा जो इस सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे यहां से पूरी डिटेल हासिल कर लें.

Bihar Junior Resident Vacancy 2025 Sarkari Naukri: बिहार में मेडिकल सेक्टर से जुड़े युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. बिहार में हेल्थ डिपार्ट्मेंट के अंडर BCECE बोर्ड (Bihar Combined Entrance Competitive Examination) ने जूनियर रेजिडेंट भर्ती 2026 के लिए ऑनलाइन अप्लाई प्रोसेस शुरू कर दिया है. इस भर्ती के माध्यम से बिहार के सरकारी मेडिकल कॉलेजों और हॉस्पिटल में जूनियर रेजिडेंट के पोस्ट पर एलीजिबल कैंडिडेट्स का सिलेक्शन किया जाएगा.

Bihar Jnunior Resident Vacancy 2025: कितने पोस्ट पर निकली है वैकेंसी?

कैंडिडेट्स BCECE के ऑफिशियल वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. जूनियर रेजिडेंट के पोस्ट पर 1445 पदों की भर्तियां निकाली गई है. ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं. वहीं अप्लाई करने की लास्ट डेट 6 फरवरी 2026 को है. फीस जमा करने की लास्ट डेट भी यही है. एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन करने की डेट 7-8 फरवरी तक है.

Bihar Jnunior Resident Vacancy Steps To Apply: कैसे करें अप्लाई?

  • सबसे पहले BCECE के ऑफिशियल वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाएं.
  • होमपेज पर Online Application Forms सेक्शन पर जाएं
  • junior resident recruitment 2026 लिंक पर क्लिक करें.
  • अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें.
  • लॉगिन करने के बाद Application Form भर सकते हैं.
  • फिर फीस का भुगतान करें .
  • लास्ट में एप्लिकेशन फॉर्म को डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकल लें.

Bihar Sarkari Naukri: जूनियर रेजिडेंट भर्ती 2026 के लिए योग्यता और आयु सीमा

जूनियर रेजिडेंट भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स किसी भी मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज या यूनिवर्सिटीज से MBBS डिग्री होना जरूरी है. एमबीबीएस की डिग्री NMC या MCI से मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट से होनी चाहिए. इस भर्ती के माध्यम से कैंडिडेट्स की उम्र 37 साल (Male) और 40 साल (Female) होनी चाहिए. आरक्षण के दायरे में आने वाले कैंडिडेट्स को आयु सीमा में छूट मिलेगी.

Junior Resident Salary: जूनियर रेजिडेंट की सैलरी

जूनियर रेजिडेंट पोस्ट में कुल 1445 पदों की भर्तियां होगी. इस भर्ती के माध्यम से जूनियर रेजिडेंट के पोस्ट में सिलेक्ट कैंडिडेट्स को 65000 रुपये प्रति माह मिलेगी. ऐसे में देर न करें. ये युवाओं के लिए शानदार मौका है.

यह भी पढ़ें- एयरपोर्ट पर मिलती है ये सरकारी नौकरियां, सैलरी होती है लाखों में

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Smita Dey

स्मिता दे प्रभात खबर में डिजिटल कंटेंट क्रिएटर के तौर पर काम कर रही हैं. बुक्स पढ़ना, डांसिंग और ट्रैवलिंग का शौक रखने वाली स्मिता युवाओं को बेहतर करियर गाइड करना और नौकरी के लिए प्रोत्साहित करना पसंद करती हैं.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >