JEE Main 2023 Result: सत्र 2 के लिए रजिस्ट्रेशन 7 फरवरी से jeemain.nta.nic.in पर शुरू

JEE Main 2023 Result: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी जेईई मेन 2023 सत्र 2 के लिए आज 7 फरवरी से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा. उम्मीदवार जेईई मेन के लिए jeemain.nta.nic.in पर जमा कर सकते हैं.

By Bimla Kumari | February 7, 2023 11:27 AM

JEE Main 2023 Result: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी जेईई मेन 2023 सत्र 2 के लिए आज 7 फरवरी से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा. उम्मीदवार जेईई मेन के लिए jeemain.nta.nic.in पर जमा कर सकते हैं. पहले सत्र के नतीजे सोमवार की रात को ऑफिसियल वेबसाइट और ntaresults.nic.in पर घोषित किए गए. उम्मीदवार 7 मार्च तक जेईई मेन सत्र 2 आवेदन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. प्रवेश पत्र मार्च के अंतिम सप्ताह में जारी किए जाएंगे.

जेईई मेन 2023 सत्र 2 परीक्षा 06, 07, 08, 09, 10, 11 और 12 अप्रैल को आयोजित की जाएगी. एक उम्मीदवार जेईई मेन के एक या दोनों सत्रों में भाग ले सकता है. जो दोनों में दिखाई देंगे, दोनों में से उनके सर्वश्रेष्ठ स्कोर को रैंकिंग के लिए माना जाएगा.

जेईई मेन ऑल इंडिया रैंक की घोषणा सत्र 2 के परिणाम के बाद की जाएगी. पहले सत्र में कुल 8.6 लाख उम्मीदवारों ने पेपर 1 और 0.46 लाख उम्मीदवारों ने पेपर 2 की परीक्षा दी थी. इंजीनियरिंग पेपर के लिए कुल उपस्थिति 95.79 प्रतिशत है, जो एनटीए द्वारा प्रवेश परीक्षा आयोजित करने के बाद से उच्चतम है. NTA ने केवल पेपर 1 के नतीजे घोषित किए हैं.

JEE Mains Session 1 Result 2023

संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन 2023 के पहले सत्र का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. उम्मीदवार अब अपना स्कोर jeemain.nta.nic.in पर चेक कर सकते हैं. जेईई मेन सत्र 1 के परिणाम के लिए आवश्यक लॉगिन क्रेडेंशियल आवेदन संख्या और जन्म तिथि हैं.

जेईई मेन सेशन 1 का रिजल्ट कैसे चेक करें?

jeemain.nra.nic.in पर जाएं

जेईई मिनट्स सत्र 1 परिणाम लिंक खोलें

पूछे गए लॉगिन विवरण दर्ज करें

सबमिट करें और अपना परिणाम देखें

Next Article

Exit mobile version