HPSC Recruitment 2023: एसडीएओ पोस्ट के लिए hpsc.gov.in पर 21 मार्च से करें आवेदन, योग्यता, फीस, वैकेंसी डिटेल

HPSC Recruitment 2023: एसडीएओ पोस्ट के आवेदन प्रक्रिया 21 मार्च, मंगलवार से शुरू हो रही है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

By Anita Tanvi | March 20, 2023 5:12 PM

HPSC recruitment 2023: हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन ने कृषि और किसान कल्याण विभाग, हरियाणा (Agriculture & Farmers Welfare Department , Haryana) में सब डिविजनल एग्रीकल्चर ऑफिसर एंड इक्विवेलेंट (एडमिनिस्ट्रेटिव कैडर) (ग्रुप-बी) की 37 रिक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. उम्मीदवारों की परीक्षा 21 मार्च से शुरू होकर 10 अप्रैल तक चलेगी. वेबसाइट पर एप्लीकेशन लिंक एक्टिव होने के बाद इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

HPSC recruitment 2023 वैकेंसी डिटेल

यह भर्ती अभियान 37 सब डिविजनल एग्रीकल्चरल ऑफिसर के रिक्त पदों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है.

HPSC recruitment 2023 एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

एचपीएससी भर्ती 2023 परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज से बी.एससी ऑनर्स एग्रीकल्चर और एम.एससी इन एग्रीकल्चर में द्वितीय श्रेणी पास होना चाहिए. उम्मीदवारों को कक्षा 10वीं या 12वीं / B.A / M.A. तक संस्कृत या हिंदी में पास होना चाहिए

HPSC recruitment 2023 आयु सीमा

उम्मीदवार की आयु 1 मार्च 2023 को 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

Also Read: IISER Admission 2023 के लिए परीक्षा 17 जून को, योग्यता, एग्जाम पैटर्न, फीस समेत यहां पढ़ें पूरी डिटेल
HPSC recruitment 2023 आवेदन फीस

आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए 1000 रुपए है, जिसमें हरियाणा के एक पूर्व सैनिक के आश्रित पुत्र और अन्य राज्यों के सामान्य वर्ग शामिल हैं. ESM की महिला आश्रित सहित सामान्य श्रेणी की सभी महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपए है.

Next Article

Exit mobile version