Delulu, Locking In जैसे Gen Z स्लैंग का मतलब नहीं जानते? मजाक बनने से पहले यहां जान लें
Year Ender 2025 30 Gen Z Popular Slang: आज के समय के बच्चे जिन्हें Gen Z भी कहते हैं. कई बार ऐसे स्लैंग या शब्दों का इस्तेमाल करते हैं, जिनका मतलब आमतौर परआपको नहीं पता होता है. आज हम ऐसे ही 30 Gen Z Popular Slang बताएंगे जो साल 2025 में सबसे ज्यादा बोले गए हैं.
Year Ender 2025 30 Gen Z Popular Slang: आज के समय में Gen Z ऐसे शब्दों का प्रयोग करते हैं, जो आपके लिए बहुत ही नए हो सकते हैं. लेकिन आज के कल्चर में फिर चाहे वो ऑफिस लाइफ हो या चैटिंग ये सभी शब्द या Slang कॉमन हो गए हैं. अगर आप इन शब्दों का मतलब नहीं समझते, तो ऑनलाइन बातचीत, कंटेंट या ट्रेंड्स से खुद को कटा हुआ महसूस कर सकते हैं. ऐसे में आइए आज जानेंगे 2025 में बोले जाने वाले 30 Gen Z Slang.
Year Ender 2025 30 Gen Z Popular Slang: यहां देखें 2025 में बोले जाने वाले पॉपुलर स्लैंग
- Phantom Ping – बिना नोटिफिकेशन के भी अलर्ट महसूस होना
- Doom Scroll – नेगेटिव खबरें लगातार स्क्रॉल करना
- Brain Rot – जरूरत से ज्यादा कंटेंट से दिमाग का थक जाना
- Ratioed – पोस्ट पर लाइक्स से ज्यादा निगेटिव रिएक्शन आना
- Caught in 4K – पक्के सबूत के साथ पकड़ा जाना
- 67 – औसत या बेतुका रिएक्शन/रेटिंग
- Aura Farming – इमेज या रुतबा बढ़ाने की कोशिश
- Rizz – करिश्मा या फ्लर्ट करने की स्किल
- Slay – बहुत शानदार काम करना
- Ate – पूरी तरह छा जाना
- No Cap – बिल्कुल सच
- Mid – औसत या फीका
- Sigma – आत्मनिर्भर या अकेले रहने वाला वाइब
- NPC Mode – बिना सोच-समझे रूटीन में चलना
- Vibe Shift – माहौल का अचानक बदल जाना
- Main Character Energy – खुद को कहानी का हीरो समझना
- Soft Launch – किसी चीज़ को धीरे-धीरे पब्लिक करना
- Hard Launch – किसी बात को पूरी तरह ऑफिशियल करना
- Ick – अचानक नापसंद हो जाना
- Touch Grass – रियल लाइफ में लौट आना
- Girl Math – फैसलों को मजाकिया तर्क से सही ठहराना
- Girl Dinner – हल्का, स्नैक जैसा खाना
- Side Quest – मुख्य काम से हटकर छोटा टास्क
- Shreking – फायदे के लिए अनमैच डेटिंग
- Delulu – जरूरत से ज्यादा उम्मीदें पालना
- Locking In – पूरी तरह फोकस करना
- Crashing Out – इमोशनली टूट जाना
- Gyatt – हैरानी या तारीफ का एक्सप्रेशन
- Huzz – हेयरकट
- Doing It for the Plot – मजेदार कहानी के लिए रिस्क लेना
यह भी पढ़ें- इस साल बदल गई कंपनियों की पसंद, BTech कंप्यूटर साइंस नहीं, इन ब्रांच में मिला तगड़ा प्लेसमेंट
