profilePicture

बरसने से पहले गरजते क्यों हैं बादल? आसमान से भयानक आवाज का सच जो आप नहीं जानते!

Monsoon 2025: मानसून में जब बादल गरजते हैं तो कई लोगों के मन में सवाल उठता है कि ये आवाज आती कहां से है? दरअसल, गरज का कारण बिजली होती है जो हवा को तेजी से गर्म करती है. इस तापमान से हवा फटती है और आवाज पैदा होती है. जानिए इसके पीछे का पूरा साइंस.

By Shubham | July 7, 2025 9:01 AM
an image

GK Question 2025 in Hindi: मानसून (Monsoon 2025) में जब अचानक आसमान से तेज आवाज आती है और बिजली चमकती है तो हम डर जाते हैं या सोच में पड़ जाते हैं कि आखिर बादल गरजते क्यों हैं? क्या ये सिर्फ बारिश से पहले की चेतावनी है या इसके पीछे कोई बड़ा वैज्ञानिक कारण है? आइए आसान भाषा में समझते हैं कि बारिश से पहले बादल कैसे और क्यों गरजते हैं.

Monsoon 2025: बादल की गरज का वैज्ञानिक कारण

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब दो बादलों या बादल और जमीन के बीच स्टैटिक बिजली (Static Electricity) पैदा होती है तो वह बिजली के रूप में बाहर आती है. यह बिजली हवा को बहुत तेजी से गर्म करती है और यह करीब 30,000°C तक होता है. इस तेज गर्मी के कारण हवा अचानक फैलती है और उसमें कंपन होता है. यही कंपन ध्वनि तरंगों (Sound Waves) में बदलता है और हमें गरज (Thunder) के रूप में सुनाई देता है.

यह भी पढ़ें- Sleep Champion of the Year: 9 घंटे की नींद से कमाए 9 लाख! पढ़ाई की नहीं, इस वजह से चर्चा में आई UPSC स्टूडेंट

बिजली पहले क्यों चमकती है? (GK Question 2025 in Hindi)

बिजली की चमक प्रकाश की गति से चलती है (करीब 3 लाख किमी/सेकंड) जबकि गरज की आवाज आवाज की गति से (करीब 343 मीटर/सेकंड) चलती है. इसलिए हमें बिजली पहले और आवाज कुछ सेकंड बाद सुनाई देती है.

क्या गरजना बारिश का संकेत होता है?

गरज सुनना इस बात का संकेत है कि वातावरण में नमी ज्यादा है और भारी बादल बन चुके हैं. ऐसे बादल, जैसे Cumulonimbus, अक्सर तेज बारिश, आंधी और तूफान लेकर आते हैं.

Monsoon 2025: क्या बादलों की गरज खतरनाक हो सकती है?

गरज खुद में खतरनाक नहीं है, लेकिन इसके साथ आने वाली बिजली (Lightning) जानलेवा हो सकती है. यह पेड़ों, मोबाइल टावरों, खुले मैदानों या पानी के पास गिर सकती है.

नोट- Monsoon 2025 में बादल गरजने और बिजली चमक की जानकारी रिपोर्ट्स और रिसर्च के आधार पर दी गई है. प्रभात खबर की टीम ने इसमें खुद से कुछ नहीं जोड़ा है.

संबंधित खबर

Independence Day 2025 GK Question: क्या तिरंगा रात में फहरा सकते हैं? 15 अगस्त पर जीके के ये प्रश्न हैं महत्वपूर्ण

15 August Par Bhashan 2025: 2 मिनट में Swatantrata Diwas par Bhashan ऐसे दें, सभी कहेंगे वाह-वाह!

Independence Day 2025: IIIT रांची की तिरंगा यात्रा ने जीता दिल, ऐसे दिया देशभक्ति का संदेश

15 अगस्त पर शायरी, ‘तिरंगे की शान’ में दिल छू रहे शब्दों से मनाएं Independence Day 2025

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version