Monsoon 2025: बादल की गरज का वैज्ञानिक कारण
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब दो बादलों या बादल और जमीन के बीच स्टैटिक बिजली (Static Electricity) पैदा होती है तो वह बिजली के रूप में बाहर आती है. यह बिजली हवा को बहुत तेजी से गर्म करती है और यह करीब 30,000°C तक होता है. इस तेज गर्मी के कारण हवा अचानक फैलती है और उसमें कंपन होता है. यही कंपन ध्वनि तरंगों (Sound Waves) में बदलता है और हमें गरज (Thunder) के रूप में सुनाई देता है.
यह भी पढ़ें- Sleep Champion of the Year: 9 घंटे की नींद से कमाए 9 लाख! पढ़ाई की नहीं, इस वजह से चर्चा में आई UPSC स्टूडेंट
बिजली पहले क्यों चमकती है? (GK Question 2025 in Hindi)
बिजली की चमक प्रकाश की गति से चलती है (करीब 3 लाख किमी/सेकंड) जबकि गरज की आवाज आवाज की गति से (करीब 343 मीटर/सेकंड) चलती है. इसलिए हमें बिजली पहले और आवाज कुछ सेकंड बाद सुनाई देती है.
क्या गरजना बारिश का संकेत होता है?
गरज सुनना इस बात का संकेत है कि वातावरण में नमी ज्यादा है और भारी बादल बन चुके हैं. ऐसे बादल, जैसे Cumulonimbus, अक्सर तेज बारिश, आंधी और तूफान लेकर आते हैं.
Monsoon 2025: क्या बादलों की गरज खतरनाक हो सकती है?
गरज खुद में खतरनाक नहीं है, लेकिन इसके साथ आने वाली बिजली (Lightning) जानलेवा हो सकती है. यह पेड़ों, मोबाइल टावरों, खुले मैदानों या पानी के पास गिर सकती है.
नोट- Monsoon 2025 में बादल गरजने और बिजली चमक की जानकारी रिपोर्ट्स और रिसर्च के आधार पर दी गई है. प्रभात खबर की टीम ने इसमें खुद से कुछ नहीं जोड़ा है.