IAS Officer किसे देते हैं वर्क रिपोर्ट, कौन होता है अधिकारियों का बॉस?

IAS Officer Boss: IAS अधिकारी यानी भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी, देश और राज्य के प्रशासनिक कामकाज में अहम भूमिका निभाते हैं. उनके जिम्मे सरकार की नीतियों को लागू करना, योजनाओं का संचालन करना और जनता तक सुविधाएं पहुंचाना होता है. ऐसे महत्वपूर्ण कार्यों के चलते यह जानना जरूरी है कि IAS अधिकारी अपनी वर्क रिपोर्ट किसे देते हैं और उनका बॉस कौन होता है.

By Ravi Mallick | September 1, 2025 10:24 AM

IAS Officer Boss: IAS अधिकारियों का कामकाज युवाओं के लिए हमेशा आकर्षण का केंद्र रहा है. इस वजह से UPSC सिविल सर्विस परीक्षा में लाखों परीक्षार्थी हिस्सा लेते हैं. IAS बनने की प्रक्रिया तो सभी जानते हैं, लेकिन कई लोग नहीं जानते कि IAS Officer का सबसे बड़ा बॉस कौन होता है. आइए समझते हैं कि IAS ऑफिसर किसके अधीन काम करते हैं और उनकी सैलरी क्या होती है, ताकि इस करियर की पूरी तस्वीर सामने आए.

IAS Officer किसे देते हैं वर्क रिपोर्ट?

IAS अधिकारी अपनी दैनिक और मासिक रिपोर्ट अपने विभागीय प्रमुख या सचिव को देते हैं. उदाहरण के लिए, राज्य सरकार में IAS अधिकारी आमतौर पर अपने विभाग के मंत्री और विभागीय सचिव को रिपोर्ट करते हैं. इसी तरह, केंद्र सरकार में IAS अधिकारी संबंधित मंत्रालय के सचिव को रिपोर्ट प्रस्तुत करते हैं. इन रिपोर्टों में अधिकारी अपने विभाग की गतिविधियों, योजनाओं की प्रगति और समस्याओं का विवरण देते हैं.

Who is Boss of IAS Officer: आईएएस का बॉस कौन होता है?

IAS अधिकारियों का सबसे बड़ा बॉस कैबिनेट सचिव (Cabinet Secretary) माना जाता है. कैबिनेट सचिव केंद्रीय प्रशासन में IAS अधिकारियों के कामकाज की निगरानी करता है और उन्हें मार्गदर्शन देता है. राज्य स्तर पर, IAS अधिकारी मुख्यमंत्री और संबंधित विभाग के प्रधान सचिव के अधीन काम करते हैं. इसके अलावा, मंत्रालयों और विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी उनके काम की समीक्षा करते हैं.

IAS Officer Selection and Rules Details यहां डायरेक्ट लिंक से चेक करें.

IAS अधिकारी अपनी वर्क रिपोर्ट विभागीय सचिव या मंत्री को देते हैं और उनका सर्वोच्च बॉस राज्य या केंद्र स्तर पर कैबिनेट सचिव या मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री होते हैं. यह पूरी व्यवस्था भारतीय प्रशासनिक प्रणाली की मजबूती और जवाबदेही का प्रतीक है.

प्रधानमंत्री को देते हैं रिपोर्ट

भारत में सभी IAS अधिकारियों का सबसे बड़ा बॉस कैबिनेट सेक्रेटरी होता है. यह अधिकारी सीधे प्रधानमंत्री को रिपोर्ट करता है और उनके फैसलों में महत्वपूर्ण सलाह देता है. देश के प्रशासनिक कामकाज में इसका अहम रोल होता है. वर्तमान समय में इस पद पर टीवी सोमनाथन कार्यरत हैं, जो पूरे देश के आईएएस अधिकारियों के मार्गदर्शन और नीति निर्धारण में प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट में काम करने का सुनहरा मौका, 45 वर्ष वाले भी कर सकते हैं आवेदन 

नोट: आईएएस अधिकारियों से जुड़ा ये आर्टिकल सिर्फ छात्रों को बेहतर तरीके से प्रशासनिक सेवा पद्धति के बारे में बताने के लिए तैयार किया गया है.