भारत का इकलौता राज्य जहां हैं सिर्फ 2 जिले, खूबसूरत नजारों के लिए मशहूर
GK Quiz: भारत का एक राज्य अपनी छोटी सी सीमाओं के बावजूद बेहद खास है. यहां सिर्फ दो जिले हैं लेकिन हर कोने में प्राकृतिक खूबसूरती और आकर्षण है. पुरानी गलियों में फैली पुर्तगाली शैली की इमारतों से सजा ये राज्य खूबसूरत नजारों के लिए मशहूर है. आइए इस राज्य के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
GK Quiz: भारत में जहां ज्यादातर राज्यों में दर्जनों जिले हैं, वहीं एक राज्य ऐसा भी है जहां पूरे राज्य में सिर्फ दो जिले हैं. इस राज्य का नाम गोवा है. हां, वही गोवा जहां का जिक्र होते ही लोगों के दिमाग में बीच, पार्टी और सुकून भरी छुट्टियों की तस्वीरें घूमने लगती हैं. समुद्र की सुनहरी लहरें, ताड़ के पेड़, शांत बीच और रंग-बिरंगे झूले यहां की खासियत हैं. जनरल नॉलेज सेक्शन में ऐसे जगहों के बारे में सवाल (GK Quiz) जरूर होते हैं.
GK Quiz About Goa: गोवा में दो ही राज्य
गोवा भारत का सबसे छोटा राज्य है, लेकिन यहां का आकर्षण सबसे बड़ा. यह राज्य दो जिलों में बंटा है- उत्तर गोवा (North Goa) और दक्षिण गोवा (South Goa). जहां उत्तर गोवा अपनी रौनक और नाइटलाइफ़ के लिए जाना जाता है, वहीं दक्षिण गोवा अपनी शांति और नेचुरल ब्यूटी से दिल जीत लेता है.
अगर आप एडवेंचर पसंद करते हैं, तो गोवा में स्कूबा डाइविंग, पैरासेलिंग, जेट स्की जैसे कई रोमांचक विकल्प हैं. वहीं अगर आपको सुकून चाहिए, तो बस किसी शांत बीच पर बैठ जाइए- लहरों की आवाज़, ठंडी हवा और नारियल के पेड़ों की छांव सब कुछ भुला देगी.
उत्तर गोवा (North Goa)
उत्तर गोवा गोवा का रोमांच और रौनक वाला हिस्सा है. यहां की खासियत हैं बिजी बीच, नाइटलाइफ, म्यूजिक फेस्टिवल और शॉपिंग मार्केट्स. कलांगुट, बागा और अंजुना जैसे बीच पर्यटकों के बीच बेहद लोकप्रिय हैं. यहां ऐतिहासिक चर्च और पुर्तगाली स्थापत्य भी देखने को मिलते हैं. उत्तर गोवा ज्यादा पार्टी और एडवेंचर प्रेमियों के लिए जाना जाता है.
दक्षिण गोवा (South Goa)
दक्षिण गोवा शांति और प्राकृतिक सुंदरता का प्रतीक है. यहां सुपीरियर बीच, रिजॉर्ट्स और हरियाली देखने को मिलती है. पलोलेम, कोलवा और अगोंडा जैसे बीच कम भीड़ वाले और शांत हैं. दक्षिण गोवा में सांस्कृतिक और पारंपरिक उत्सव ज्यादा मनाए जाते हैं. यह जिला उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो सुकून और प्रकृति का आनंद लेना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें: ये है दुनिया की सबसे गहरी झील, खड़े-खड़े डूब जाएगा 22 से ज्यादा कुतुब मीनार
