IIT और IIM का Combo है 16 राज्य, BTech या MBA करने से पहले देखें लिस्ट

GK Question Which State Has Both IIT and IIM: वर्तमान में देश में कुल 23 IIT और 21 IIM हैं. यह देश के विभिन्न राज्यों में स्थित हैं. भारत में केवल चार शहर ऐसे हैं, जहां IIT और IIM दोनों स्थित हैं. वहीं कम से कम 16 राज्य ऐसे हैं जहां IIT और IIM दोनों स्थित हैं. आइए, देखें इन 16 राज्यों की लिस्ट 

By Shambhavi Shivani | October 4, 2025 7:13 AM

GK Question Which State Has Both IIT and IIM: एक तरफ तकनीक की पढ़ाई के लिए भारत में सबसे प्रतिष्ठित संस्थान IIT माना जाता है. वैसे ही मैनेजमेंट की पढ़ाई के लिए सबसे प्रतिष्ठित संस्थान IIM है. तकनीक और मैनेजमेंट से जुड़े छात्रों की पहली पसंद हैं ये संस्थान. वर्तमान में देश में कुल 23 IIT और 21 IIM हैं. यह देश के विभिन्न राज्यों में स्थित हैं. वहीं हाल ही में गुवाहाटी को शिक्षा मंत्रालय की ओर से एक नया भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) मिला है. ऐसे में आइए जानते हैं भारत के वो कौन से राज्य हैं, जहां IIT और IIM दोनों हैं. 


Which State Has Both IIT and IIM: भारत के वो 16 राज्य जहां IIT IIM दोनों हैं

भारत में केवल चार शहर ऐसे हैं, जहां IIT और IIM दोनों स्थित हैं. वहीं कम से कम 16 राज्य ऐसे हैं जहां IIT और IIM दोनों स्थित हैं. आइए, देखें इन 16 राज्यों की लिस्ट 

राज्यIITIIM
आंध्र प्रदेशIIT तिरुपतिIIM विशाखापट्टनम
बिहारIIT पटनाIIM बोधगया
छत्तीसगढ़IIT भिलाईIIM रायपुर
गुजरातIIT गांधीनगरIIM अहमदाबाद
हिमाचल प्रदेशIIT मंडीIIM सिरमौर
कर्नाटकIIT धारवाड़IIM बैंगलोर
केरलIIT पलक्काडIIM कोझिकोड
ओडिशाIIT भुवनेश्वरIIM संबलपुर
पंजाबIIT रोपड़IIM अमृतसर
राजस्थानIIT जोधपुरIIM उदयपुर
तमिलनाडुIIT मद्रासIIM तिरुचिरापल्ली
उत्तर प्रदेशIIT कानपुर, IIT वाराणसीIIM लखनऊ
उत्तराखंडIIT रुड़कीIIM काशीपुर
पश्चिम बंगालIIT खड़गपुरIIM कोलकाता
झारखंडIIT धनबादIIM रांची

History Of IIT: आईआईटी की स्थापना कब हुई?  

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) भारत में इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी संस्थानों का एक नेटवर्क है. भारत में कुल 23 IITs हैं. इसकी स्थापना 1950 में की गई थी. ये संस्थान भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के अधीन हैं और प्रौद्योगिकी संस्थान अधिनियम, 1966 द्वारा शासित है. 

History of IIM: आईआईएम की स्थापना कब हुई?

भारतीय प्रबंधन संस्थान मैनजमेंट के लिए जाना जाता है. यह संस्थान केंद्र सरकार द्वारा वित्तपोषित बिजनेस स्कूल हैं, जहां बिजनेस और मैनमेंट के विभिन्न कोर्स में यूजी, पीजी और डॉक्टरेट कराया जाता है. इसके साथ ही यहां MBA जैसे कोर्स भी कराए जाते हैं. IIM की स्थापना 1961 में हुई थी. 

यह भी पढ़ें- इस राज्य के पास है सबसे ज्यादा IIT, देखें आपके State का क्या है हाल