2025 में BPSC क्रैक करना है? पढ़ें ये 5 बुक्स, घर बैठे होगी अच्छी तैयारी

BPSC Books 2025 in Hindi: अगर आप BPSC परीक्षा की तैयारी घर बैठे करना चाहते हैं तो कुछ बेहतरीन किताबों की मदद से यह संभव है. NCERT के अलावा कई बेस्ट बुक्स हैं जिनसे आप अपनी तैयारी को बेहतर कर सकते हैं. अगर आप भी आगामी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो यह लेख अंत तक पढ़ें.

By Shubham | August 7, 2025 7:43 PM

BPSC Books 2025 in Hindi: BPSC (Bihar Public Service Commission) की परीक्षा हर साल लाखों छात्रों के लिए एक बड़ा अवसर लेकर आती है. यह परीक्षा कठिन जरूर है लेकिन अगर सही रणनीति और सही किताबों से तैयारी की जाए तो घर बैठे भी सफलता पाई जा सकती है. BPSC परीक्षा में प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू तीन चरण होते हैं. हर चरण में अलग-अलग रणनीति और स्टडी मटेरियल की जरूरत होती है. इस आर्टिकल में हम आपको BPSC की तैयारी के लिए 5 ऐसी बुक्स के बारे में बता रहे हैं जो टॉपर भी पढ़ते हैं. ये किताबें आपकी बेसिक समझ को मजबूत करती हैं और परीक्षा में आत्मविश्वास दिलाती हैं. जानें विस्तार से.

बीपीएससी के लिए बुक्स (BPSC Books 2025 in Hindi)

BPSC की तैयारी के लिए NCERT, लक्ष्मी कांत (Polity), स्पेक्ट्रम (History), मजीद हुसैन (Geography) और दैनिक अखबार महत्वपूर्ण हैं. यहां बीपीएससी के लिए बुक्स (BPSC Books 2025 in Hindi) लिस्ट इस प्रकार है-

सब्जेक्टकिताब राइटर या पब्लिशरडिटेल
इतिहास (History)Spectrum Modern Historyराजीव अहिरआधुनिक भारत का विस्तृत कवरेज
राजव्यवस्था (Polity)Indian Polityएम लक्ष्मीकांतसंविधान और शासन की संपूर्ण जानकारी
भूगोल (Geography)Geography of Indiaमजीद हुसैनभारतीय भूगोल का गहरा अध्ययन
NCERT किताबें6वीं से 12वीं तक की NCERTNCERTबेसिक क्लियर करने के लिए अनिवार्य
करंट अफेयर्सदैनिक अखबार-करेंट अफेयर्स मैगजीन या पत्रिकाएंकरंट अफेयर्स और सरकारी योजनाओं की जानकारी

यह भी पढ़ें- IIT और NIT में कितना खर्च आता है? जान जाएंगे तो Admission में होगी आसानी

BPSC Books 2025 in Hindi: BPSC के लिए कौन सी बुक पढ़ें?

  • NCERT से शुरुआत करें: 6वीं से 12वीं तक की NCERT किताबें आपकी समझ को मजबूत करती हैं.
  • टॉपिक-वाइज पढ़ाई करें: हर विषय को टॉपिक के अनुसार बांटकर पढ़ें और समय तय करें.
  • नोट्स बनाएं: पढ़ते समय अपने शब्दों में नोट्स तैयार करें जिससे रिवीजन आसान हो.
  • मॉक टेस्ट दें: ऑनलाइन या ऑफलाइन मॉक टेस्ट नियमित दें.
  • पिछले साल के पेपर हल करें: इससे आपको परीक्षा पैटर्न और महत्वपूर्ण टॉपिक्स का अंदाजा मिलेगा.

BPSC Books 2025 in Hindi: बीपीएससी के लिए कितने घंटे पढ़ना चाहिए?

  • रोजाना 6 से 8 घंटे पढ़ाई का समय तय करें.
  • डिजिटल डिस्ट्रैक्शन से दूर रहें और एक टाइम टेबल बनाकर पढ़ें.
  • हर हफ्ते अपने अध्ययन की समीक्षा करें.

यह भी पढ़ें- IIM से MBA के लिए फटाफट करें अप्लाई, यह संस्थान दे रहा ऊंची उड़ान का मौका