UPSC Result 2025: यूपीएससी रिजल्ट के बाद कैसे चुने जाते हैं IPS, IAS और IFS? समझें सर्विस अलाॅटमेंट फाॅर्मूला

UPSC Result 2025 in Hindi: यूपीएससी सीएसई 2024 (UPSC CSE 2024) का रिजल्ट जारी हो चुका है. अब उम्मीदवारों के मन में सबसे बड़ा सवाल ये होगा कि किसे IAS, IPS या IFS बनाया जाएगा? दरअसल, यूपीएससी परीक्षा पास करने के बाद सर्विस अलॉटमेंट एक खास फॉर्मूले के तहत होता है. इसमें रैंक, पसंदीदा सेवा […]

By Shubham | April 24, 2025 4:46 PM
an image

UPSC Result 2025 in Hindi: यूपीएससी सीएसई 2024 (UPSC CSE 2024) का रिजल्ट जारी हो चुका है. अब उम्मीदवारों के मन में सबसे बड़ा सवाल ये होगा कि किसे IAS, IPS या IFS बनाया जाएगा? दरअसल, यूपीएससी परीक्षा पास करने के बाद सर्विस अलॉटमेंट एक खास फॉर्मूले के तहत होता है. इसमें रैंक, पसंदीदा सेवा (service preference) और कैटेगरी के आधार पर तय होता है कि किसे कौन-सी पोस्ट मिलेगी. अगर आप भी जानना चाहते हैं कि IAS, IPS और IFS कैसे चुने जाते हैं, तो यह जानकारी आपके लिए है. यहां हम आसान भाषा में समझा रहे हैं UPSC सर्विस अलॉटमेंट का पूरा प्रोसेस (UPSC Result 2025 in Hindi) विस्तार से.

कैसे चुने जाते हैं IPS, IAS और IFS? (UPSC Result 2025 in Hindi)

UPSC की सिविल सेवा परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवारों को देश की सबसे प्रतिष्ठित सेवाओं जैसे IAS, IPS, IFS, IRS आदि में नियुक्त किया जाता है. इनका काम प्रशासन, सुरक्षा, विदेश नीति और टैक्स व्यवस्था को मजबूत बनाना होता है-

सेवा का नामपूरा नामप्रमुख पदमुख्य कार्य
IASइंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसDM (जिलाधिकारी), SDM, सचिवप्रशासन चलाना, नीतियां बनाना और लागू करना, जनसेवा करना
IPSइंडियन पुलिस सर्विसSP, DIG, DGPकानून व्यवस्था बनाए रखना, अपराध रोकना, सुरक्षा सुनिश्‍चित करना
IFSइंडियन फॉरेन सर्विसएम्बेसडर, काउंसल जनरलविदेशों में भारत का प्रतिनिधित्व करना, विदेश मंत्रालय के साथ समन्वय करना
IRSइंडियन रेवेन्यू सर्विसइनकम टैक्स ऑफिसर, कस्टम ऑफिसरटैक्स वसूली, टैक्स कानून लागू करना, टैक्स धोखाधड़ी रोकना

यह भी पढ़ें- Success Story: सब इंस्पेक्टर मां की IAS बिटिया, पूजा ने दो बार UPSC में गाड़ा झंडा

रैंक के आधार पर कैसे होता है चुनाव? (UPSC Result 2025 in Hindi)

UPSC सिविल सेवा परीक्षा (CSE) पास करने के बाद उम्मीदवारों को रैंक, उनकी कैटेगरी और सर्विस प्रेफरेंस के आधार पर IAS, IPS, IFS या अन्य सेवाओं में चुना जाता है. यहां टेबल में जानकारी इस प्रकार है-

सेवा का नामपद का पूरा नामआमतौर पर किस रैंक तक चयनमुख्य मंत्रालय/विभाग
IASIndian Administrative Serviceटॉप 90–100 तककार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (DoPT)
IFSIndian Foreign Serviceटॉप 100–120 तकविदेश मंत्रालय
IPSIndian Police Serviceटॉप 200–250 तकगृह मंत्रालय
IRS (IT)Indian Revenue Service250–500 तकवित्त मंत्रालय (इनकम टैक्स)
IRS (C&CE)Indian Revenue Service (Customs & Indirect Taxes)300–550 तकवित्त मंत्रालय (GST/कस्टम)
अन्य सेवाएंजैसे IRTS, IAAS, IDAS आदि500+ रैंक तकसंबंधित मंत्रालय और विभाग

नोट- यह आंकड़े सामान्य श्रेणी (General Category) के औसतन चयन के आधार पर दिए गए हैं. OBC, SC, ST और EWS कैटेगरी के लिए सर्विस अलॉटमेंट रैंक में थोड़ा अंतर हो सकता है. सर्विस अलॉटमेंट में कैंडिडेट की प्राथमिकता (preference) और मेडिकल फिटनेस भी मायने रखती है. ऑफिशियल वेबसाइट जरूर चेक करें.

यह भी पढ़ें- Garud Commando Salary: ट्रिगर पर उंगली, आंख में लक्ष्य…पहलगाम हमले के बाद गरुड़ कमांडो एक्टिव, सैलरी से लेकर सेलेक्शन प्रोसेस देखें यहां

Next Article

Exit mobile version