UPSC Prelims 2025: प्रीलिम्स की अंतिम दौड़ शुरू! करेंट अफेयर्स के इन सवालों को न करें नजरअंदाज
UPSC Prelims 2025: UPSC प्रीलिम्स में आखिरी हफ्ते बेहद अहम होते हैं, खासकर करेंट अफेयर्स की तैयारी के लिए. सही सवालों का अभ्यास करके आप अपनी तैयारी को मजबूत बना सकते हैं. इस लेख में प्रीलिम्स 2025 के लिए जरूरी सवाल और उनके जवाब दिए गए हैं.
UPSC Prelims 2025: UPSC प्रीलिम्स जैसी बड़ी परीक्षा में आखिरी के कुछ हफ्ते बहुत जरूरी होते हैं. यही समय तय करता है कि आप परीक्षा में कितना अच्छा कर पाएंगे और आपका नाम चुने गए उम्मीदवारों की लिस्ट में आएगा या नहीं. ऐसे में करेंट अफेयर्स की तैयारी सबसे ज्यादा जरूरी हो जाती है, क्योंकि यह हिस्सा कई बार आपकी सफलता का फैसला करता है. बीते एक साल में देश-दुनिया में क्या हुआ, कौन-सी सरकारी योजनाएं आईं, किस देश से भारत के रिश्ते कैसे रहे, पर्यावरण और अर्थव्यवस्था से जुड़े क्या बदलाव हुए—ये सब बातें करेंट अफेयर्स में पूछी जाती हैं. इतनी सारी चीजें याद रखना मुश्किल लग सकता है, लेकिन अगर आप सही सवालों का अभ्यास करेंगे तो आपकी तैयारी आसान और मजबूत दोनों हो जाएगी. इस लेख में हमने UPSC प्रीलिम्स 2025 के लिए कुछ खास और जरूरी करेंट अफेयर्स के सवाल तैयार किए हैं. इन सवालों को जरूर हल करें—ये आपकी तैयारी को एक मजबूत दिशा देंगे और सफलता के करीब ले जाएंगे.
1. हाल ही में किस राज्य सरकार ने स्कूलों में कक्षा 1 से 5 तक हिंदी को तीसरी अनिवार्य भाषा बना दिया है?
Ans. महाराष्ट्र
2. हाल ही में अंकटाड (UNCTAD) ने वर्ष 2025 में भारतीय अर्थव्यवस्था में कितने प्रतिशत वृद्धि का पूर्वानुमान लगाया है?
Ans. 6.5%
3. हाल ही में किस राज्य सरकार ने राज्यों के अधिकारों की रक्षा और स्वायत्तता हेतु एक उच्च स्तरीय समिति की घोषणा की है?
Ans. तमिलनाडु
4. हाल ही में किस राज्य में वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम को बढ़ावा देने के लिए “सूर्य देवभूमि चैलेंज” शुरू किया गया है?
Ans. हरियाणा
हाल ही में किस तारीख को ‘विश्व रचनात्मकता और नवाचार दिवस’ मनाया गया है?
21 अप्रैल
5. हाल ही में विदेश मंत्रालय ने कहां इंटरनेशनल बिग कैट अलायंस का मुख्यालय स्थापित करने की घोषणा की है?
Ans. भारत
6. प्रतिवर्ष किस तारीख को पृथ्वी दिवस मनाया जाता है?
Ans. 22 अप्रैल
7. वित्त वर्ष 2025 में ऑटोमोबाइल निर्यात में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई है?
Ans. 19%
8. तपोवन और विष्णुगढ़ जलविद्युत परियोजना कहां है?
Ans. उत्तराखंड
9. जलियांवाला बाग हत्याकांड किस वर्ष हुआ था? (Jallianwala Bagh Massacre UPSC)
Ans. वर्ष 1919
10. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को किस देश में हाल ही में मानद डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया ?
Ans. स्लोवाकिया
पढ़ें: Success Story: IIT, IIM नहीं बिहार के इस कॉलेज से शांभवी को मिली Google में जॉब, पैकेज लाखों में
