GEN Z का मतलब क्या है? English में बोलने से पहले की ये गलती तो होना पड़ेगा शर्मिंदा
GEN Z Meaning in Hindi: Gen Z शब्द अभी नेपाल हुईं घटनाओं में खूब सुनने को मिल रहा है. GEN Z शब्द में खासकर इंग्लिश बोलने वाले युवा इसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं. लेकिन कई लोग इसके सही मायने नहीं जानते और मजाक का शिकार हो जाते हैं. अगर आप भी GEN Z के बारे में जानने चाहते हैं तो यहां Gen Z का असली मतलब जानें.
GEN Z Meaning in Hindi: आजकल सोशल मीडिया और बातचीत में अक्सर Gen Z शब्द सुनने को मिलता है. अभी नेपाल हुईं घटनाओं में GEN Z शब्द खूब सुनने को मिल रहा है. GEN Z शब्द में खासकर इंग्लिश बोलने वाले युवा इसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं. लेकिन कई लोग इसके सही मायने नहीं जानते होंगे तो बोलते समय या फिर इस शब्द का मीनिंग बताते समय मजाक का शिकार हो सकते हैं. इसलिए यहां अगर आपको Gen Z का असली मतलब (GEN Z Meaning in Hindi) क्या है और इसे सही तरीके से कहां इस्तेमाल किया जाता है के बारे में बताया जा रहा है.
GEN Z का मतलब क्या है? (GEN Z Meaning in Hindi)
oxfordreference.com के अनुसार, Gen Z (Generation Z) उस पीढ़ी को कहा जाता है जो 1997 से 2012 के बीच पैदा हुई है. यह वह युवा वर्ग है जो तकनीक, इंटरनेट और सोशल मीडिया के साथ बड़ा हुआ है. इन्हें Digital Natives भी कहा जाता है क्योंकि इनका जीवन स्मार्टफोन, इंटरनेट और सोशल मीडिया से जुड़ा माना गया है. Gen Z के लोग ट्रेंड्स को अपनाते हैं.
इसे भी पढ़ें- Thanks और Thank You में क्या अंतर है? जान लेंगे तो बोलने से पहले 100 बार सोचेंगे!
क्यों खास है GEN Z? (GEN Z Meaning in Hindi)
ऐसा देखा गया है कि ये पीढ़ी सबसे ज्यादा इंटरनेट और सोशल मीडिया का इस्तेमाल करती है. GEN Z (जेन जेड) ऑनलाइन लर्निंग और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर एक्टिव रहती है. नई चीजों को अपनाने और बदलने का हुनर रखती है और सोशल अवेयरनेस के लिए भी जानी जाती है.
English में बोलते समय ये गलती न करें
कई लोग बातचीत में Gen Z का गलत उच्चारण (pronunciation) कर देते हैं या इसे गलत संदर्भ में इस्तेमाल करते हैं. इसलिए आपको इसका सही मीनिंग और इसे सही तरीके से बोलने के बारे में जानना होगा. बता दें कि इसे जेन जी (Jen Zee) बोला जाता है. यह किसी व्यक्ति का नाम नहीं, बल्कि पूरी एक पीढ़ी (Generation) का नाम है.
इसे भी पढ़ें- Daily देखते हैं SMS, पर नहीं जानते होंगे पूरा नाम, 90% से अधिक लोग कर जाते हैं ये गलती | SMS Full Form in Hindi
