GK Question: रात में आसमान में तारे क्यों टिमटिमाते हैं? यहां देखें इसका सही जवाब

GK Question Why do Stars Twinkle: लाइफ में बहुत कुछ ऐसा है जिसका जवाब हमारे पास नहीं है. साइंस से जुड़े ऐसे कई सवाल मन में आते हैं. लेकिन इनका जवाब हमें ठीक ठीक मालूम नहीं होता. आसमान में तारे क्यों चमकते हैं? क्या इस सवाल का जवाब आपके पास है. अगर नहीं तो हम आज आपको इसके बारे में बताएंगे. तारों के चमकने में साइंस है. आइए, समझते हैं.

By Shambhavi Shivani | August 27, 2025 1:42 PM

GK Question Why do Stars Twinkle: क्या आपने कभी रात के आसमान की तरफ देखा है और सोचा है कि तारे आखिर टिमटिमाते क्यों हैं? तारे कभी कभी तेज चमकते हैं, तो कभी हल्के धुंधले से लगते हैं. बचपन से ही हम इस रहस्य को जानने के लिए उत्सुक रहते हैं पर हमारे पास इसका कोई ठोस जवाब नहीं है. ऐसे में आज हम इस सवाल का जवाब जानेंगे. दरअसल, तारों के टिमटिमाने की वजह साइंस से जुड़ी हुई है. 

GK Question Why do Stars Twinkle: तारों क्यों टिमटिमाते हैं? 

जब रोशनी एक माध्यम से दूसरे माध्यम में जाती है तो वह मुड़ जाती है. इस प्रक्रिया को अपवर्तन (Refraction) कहा जाता है. जब तारों से प्रकाश वायुमंडल से होकर गुजरता है, तो यह कई बार अपवर्तन से गुजरता है. ऐसे में आकाश में तारे का यह प्रकाश टिमटिमाता हुआ लगता है. प्रकाश के अपवर्तन के कारण आसमान में तारे टिमटिमाते हैं. 

GK Question Why do Stars Twinkle: तारों के टिमटिमाने के पीछे का साइंस

अब सवाल है कि अपवर्तन और तारों के टिमटिमाने में क्या कनेक्शन है? दरअसल, पृथ्वी का वातावरण कई परतों से बना है. यहां हवा की गति, तापमान और घनत्व लगातार बदलते रहते हैं. जब दूर के तारों की रोशनी इस अस्थिर (तूफानी) वातावरण से गुजरती है तो वह बार-बार अपवर्तित होती है. कुछ किरणें सीधे हमारी आंखों तक पहुंचती हैं, तो कुछ इधर-उधर मुड़ जाती हैं. यह प्रक्रिया इतनी तेज होती है कि हमें लगता है जैसे तारे टिमटिमा रहे हैं. तारों के टिमटिमाने जैसा असर ही आप प्रिज्म, पानी या कांच की स्लैब से गुजरती रोशनी में देख सकते हैं. 

GK Question Why do Planets Twinkle: तारों की तरह प्लानेट में टिमटिमाते हैं? 

तारे हमसे बहुत दूर होते हैं. इतनी दूर कि वे हमें सिर्फ एक बिंदु (Point) जैसे दिखाई देते हैं. इसलिए उनकी रोशनी भी हमें एक ही बिंदु से आती हुई लगती है. इसी वजह से जब उनका प्रकाश वातावरण से गुजरकर बार-बार मुड़ता है तो वे टिमटिमाते हुए नजर  आते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि प्लानेट भी टिमटिमाते हैं. 

प्लानेट्स हमसे तारों की तुलना में काफी नजदीक होते हैं. इसलिए वे हमें बड़े और स्पष्ट दिखते हैं. उनकी रोशनी सिर्फ एक बिंदु से नहीं, बल्कि कई बिंदुओं से आती हुई लगती है. जब ग्रह की रोशनी के कुछ हिस्से हल्के (Dim) हो जाते हैं, तो बाकी हिस्सों की चमक (Bright) उसे संतुलित कर देती है. इस वजह से ग्रह हमें टिमटिमाते नहीं, बल्कि स्थिर और साफ चमकते हुए दिखते हैं. 

यह भी पढ़ें- GK Question: भारत की पहली Metro ट्रेन कहां से हुई थी शुरू? जानिए पूरा किस्सा