क्या है Ozone? जानिए ये कैसे करता है पृथ्वी की सुरक्षा

GK Question Ozone Kya Hai: ओजोन लेयर को बचाना है. प्रदूषण ने ओजन की परत पतली हो रही है. ऐसी बातें आप हमेशा सुनते होंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ओजोन क्या है? ओजोन परत सूर्य की हानिकारक UV किरणों को अवशोषित कर पृथ्वी पर जीवन की रक्षा करती है.

By Shambhavi Shivani | September 16, 2025 11:51 AM

GK Question Ozone Kya Hai: ओजोन (O₃) ऑक्सीजन का विशेष रूप है, जो तीन परमाणुओं से मिलकर बनी गैस है. यह वायुमंडल में बहुत कम मात्रा में पाई जाती है, लेकिन इसका महत्व अत्यधिक है. सामान्य रूप से हम जिस ऑक्सीजन (O₂) का उपयोग सांस लेने के लिए करते हैं, उससे अलग ओजोन में एक अतिरिक्त परमाणु जुड़ा होता है. यही इसे विशेष गुण और प्रभाव प्रदान करता है.

ओजोन परत कहां पाई जाती है?

ओजोन परत मुख्य रूप से स्ट्रेटोस्फेयर (Stratosphere) में स्थित होती है. समुद्र-तल से लगभग 30 से 32 किलोमीटर की ऊंचाई पर इसकी सान्द्रता सबसे अधिक होती है. यही परत पृथ्वी को सूर्य से आने वाली हानिकारक अल्ट्रा वायलट (UV) किरणों से बचाती है. यदि यह परत न हो तो मानव जीवन, पौधे और पशु-पक्षी सीधे विकिरण के असर में आकर गंभीर बीमारियों का शिकार हो सकते हैं.

Ozone Layer Benefits: ओजोन के गुण

  • यह तीखी गंध वाली गैस है, जिसे अधिक मात्रा में सूंघना हानिकारक हो सकता है.
  • यह अत्यंत विषैली गैस है, जमीन के समीप अधिक मात्रा में मौजूद होने पर श्वसन संबंधी रोग पैदा कर सकती है.
  • ऊपरी वायुमंडल में यह जीवन रक्षक की तरह कार्य करती है, जबकि धरातल पर यह प्रदूषक की तरह असर डालती है.

Ozone Importance: ओजोन का महत्व

  • ओजोन परत सूर्य की हानिकारक UV किरणों को अवशोषित कर पृथ्वी पर जीवन की रक्षा करती है.
  • यह जलवायु संतुलन बनाए रखने में भी मदद करती है.
  • कृषि उत्पादन और पारिस्थितिकी तंत्र को सुरक्षित रखने में इसकी अहम भूमिका है.

International Ozone Day: क्यों मनाया जाता है ये दिन?

मानव गतिविधियों के कारण क्लोरोफ्लोरोकार्बन (CFCs), मिथाइल क्लोरोफॉर्म और हैलॉन जैसी गैसें वायुमंडल में पहुंचकर ओजोन परत को नुकसान पहुंचाती हैं. यही कारण है कि हर वर्ष 16 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय ओजोन दिवस (International Ozone Day) मनाया जाता है, ताकि लोग इसके संरक्षण के प्रति जागरूक हों.

दोनों रूप में मौजूद है ये गैस 

ओजोन एक ऐसी गैस है जो ऊपरी वायुमंडल में जीवनदायिनी और निचली सतह पर हानिकारक दोनों रूपों में मौजूद रहती है. यह पृथ्वी पर जीवन की सुरक्षा कवच है, जिसे बचाने की जिम्मेदारी हर इंसान की है.

यह भी पढ़ें- Police को हिंदी में क्या कहते हैं? नहीं पता है तो आज ही जान लीजिए जवाब