भारत का ये शहर, नाम में छुपा है हिंदी, अंग्रेजी और संस्कृत, घूमने आते हैं विदेशी

General Knowledge City Name With Hindi Sanskrit and English: भारत में विभिन्न शहरों को लेकर प्रतियोगिता परीक्षाओं में कई सवाल पूछे जाते हैं. आज हम आपको भारत के एक ऐसे शहर के बारे में बताएंगे, जिसके नाम में हिंदी, अंग्रेजी और संस्कृति तीनों के शब्द आते हैं. अब आप सोच रहे होंगे भला ऐसा कौन सा शहर है. आइए, जानते हैं इस दिलचस्प तथ्य का जवाब. 

By Shambhavi Shivani | October 2, 2025 7:15 AM

General Knowledge City Name With Hindi Sanskrit and English: अगर आपको क्विज और जनरल नॉलेज में दिलचस्पी है तो ये खबर आपके काम की है. भारत में विभिन्न शहरों को लेकर प्रतियोगिता परीक्षाओं में कई सवाल पूछे जाते हैं. आज हम आपको भारत के एक ऐसे शहर के बारे में बताएंगे, जिसके नाम में हिंदी, अंग्रेजी और संस्कृति तीनों के शब्द आते हैं. अब आप सोच रहे होंगे भला ऐसा कौन सा शहर है. आइए, जानते हैं इस General Knowledge से जुड़े सवाल का जवाब. 

भले ही आपको सोचकर हैरानी होगी. लेकिन भारत में एक ऐसा शहर है, जिसके नाम में हिंदी, अंग्रेजी और संस्कृत के शब्द शामिल हैं. आइए, जानते हैं इस दिलचस्प तथ्य का जवाब. 

General Knowledge: गुजरात में बसता है ये शहर 

भारत के इस शहर का नाम हिंदी, अंग्रेजी और संस्कृत शब्दों के मिश्रण से बना है. ये शहर गुजरात (Gujarat) में है. भारत के पश्चिम में बसे इस राज्य में एक ऐसा शहर है, जिसके नाम में हिंदी, अंग्रेजी और संस्कृत तीनों के शब्द आते हैं. इस शहर का नाम थोड़ा बड़ा भी है. 

General Knowledge City Name With Hindi Sanskrit and English: जानिए इस सवाल का जवाब 

हम बात कर रहे हैं अहमदाबाद (Ahmedabad) की. अहमदाबाद गुजरात का एक शहर है, जिसका नाम को लेकर इंटरनेट पर ये जानकारी मिलती है कि यह हिंदी, अंग्रेजी और संस्कृत के शब्दों का मिश्रण है. अहमदाबाद में ‘अहम’ संस्कृत से, ‘दा’ अंग्रेजी से और ‘बाद’ हिंदी का शब्द है.

City Name With Hindi Sanskrit and English: ऐसे पड़ा इस शहर का नाम

वहीं एक आम जानकारी के अनुसार, अहमदाबाद का नाम गुजरात सल्तनत के संस्थापक सुल्तान अहमद शाह के नाम पर पड़ा है. 1411 में इस शहर की स्थापना की गई थी. अहमद शाह ने इसे अपनी राजधानी बनाया और तभी से यह शहर व्यापार, संस्कृति और शिक्षा का केंद्र बनता चला गया. 

Ahmedabad: इतिहास और वर्तमान में भी चर्चित है शहर

अहमदाबाद न सिर्फ गुजरात का बड़ा शहर है, बल्कि यहां की ऐतिहासिक धरोहरें, साबरमती नदी का किनारा, और सरदार पटेल स्टेडियम जैसे स्थल इसे और भी खास बनाते हैं. आज अहमदाबाद में हर साल काफी संख्या में पर्यटक आते हैं. वहीं रोजगार और व्यापार के लिए भी लोग यहां जाते हैं. यही वजह है कि इस शहर को लेकर जनरल नॉलेज में अक्सर सवाल पूछे जाते हैं. 

यह भी पढ़ें- किस शहर को ‘भारत का पेरिस’ कहा जाता है? दूसरा नाम जान जाएंगे तो तुरंत बुक कर लेंगे Ticket