August 31: जानिए भारतीय और विश्व इतिहास में आज के दिन का क्या है महत्व

August 31: अगर आपको इतिहास पढ़ने में मजा आता है तो आपको यह जानना दिलचस्प लगेगा कि किस दिन क्या हुआ था, आज हम आज का इतिहास यानि 31 अगस्त को भारत और विश्व का इतिहास जानेंगे और इस दिन किन प्रसिद्ध लोगों का जन्म हुआ और किन प्रसिद्ध लोगों की आज मृत्यु हुई.

By Govind Jee | August 31, 2024 8:56 AM

August 31: समय एक ऐसा पहिया है जो कभी नहीं रुकता, समय के हर सेकंड में कुछ न कुछ बदलता रहता है ठीक वैसे ही जैसे समय खुद एक जगह नहीं रुकता, अभी 5 बजे हैं और कुछ समय बाद 5:20 हो जाएंगे. समय का यह पहिया देश और दुनिया में घट रही सभी घटनाओं को इतिहास के पन्नों में दर्ज करता है. आज हम उस इतिहास को यानि आज के 31 अगस्त के इतिहास के बारे में जानेंगे. इस दिन भारत और पूरी दुनिया में क्या हुआ था। इस दिन जन्मे प्रसिद्ध लोगों और इस दिन किन लोगों की मृत्यु हुई, इसके बारे में जानेंगे.

31 अगस्त भारत और विश्व का इतिहास

1995 में इसी दिन पहली बार एमनेस्टी इंटरनेशनल ने चीन में मानवाधिकारों की स्थिति पर आपत्ति जताई थी.

31 अगस्त 1993 को रूस ने लिथुआनिया से अपने आखिरी सैनिक वापस बुला लिए थे.

1991 में इसी दिन उज्बेकिस्तान और किर्गिस्तान ने सोवियत संघ से स्वतंत्रता की घोषणा की थी.

1983 में इसी दिन भारत के उपग्रह इनसैट-1बी को अमेरिका के स्पेस शटल चैलेंजर से प्रक्षेपित किया गया था.

अगस्त 1919 में इसी दिन अमेरिकी कम्युनिस्ट पार्टी का गठन हुआ था.

1881 में इसी दिन अमेरिका में पहली टेनिस चैंपियनशिप आयोजित की गई थी.

1957 में इसी दिन मलेशिया को ब्रिटेन से स्वतंत्रता मिली थी.

1956 में इसी दिन भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने राज्य पुनर्गठन विधेयक को मंजूरी दी थी.

1920 में इसी दिन अमेरिकी शहर डेट्रायट में पहली बार रेडियो पर समाचार प्रसारित किया गया था.

1962 में इसी दिन भारत के दो चरणों वाले साउंडिंग रॉकेट रोहिणी-एमएसवी 1 का सफल प्रक्षेपण किया गया था.

1962 में इसी दिन कैरेबियाई देश टोबैगो और त्रिनिदाद ब्रिटेन से स्वतंत्र हुए थे.

अगस्त में इसी दिन अमेरिकी बेसबॉल खिलाड़ी सैंडी कॉफैक्स ने 1959 में नेशनल लीग रिकॉर्ड बनाया था.

August 31: प्रसिद्ध लोगों का जन्मदिन

  • प्रसिद्ध बंगाली फिल्म निर्देशक, लेखक और अभिनेता रितुपर्णो घोष का जन्म 1963 में इसी दिन हुआ था.
  • प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ पल्लम राजू का जन्म 1962 में इसी दिन हुआ था.
  • प्रसिद्ध मराठी भाषा के लेखक शिवाजी सावंत का जन्म 1940 में इसी दिन हुआ था.
  • भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सैयद हसन इमाम का जन्म 1871 में इसी दिन हुआ था.
  • अमृता प्रीतम का जन्म आज ही के दिन 1919 में हुआ था.

आज के दिन यानि 31 अगस्त को हुए निधन

  • इस दिन पद्मश्री से सम्मानित प्रसिद्ध उर्दू कवि कश्मीरी लाल जाकिर का 2016 में निधन हुआ था.
  • इसी दिन संगीतकार फरहाद मेहरद ईरानी का 2002 में निधन हुआ था.
  • भारतेंदु युग के हंसमुख गद्य लेखक के रूप में मशहूर विजयशंकर मल्ल का 2003 में निधन हुआ था.
  • आज ही के दिन 31 अगस्त 2020 को देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन हुआ था।

पढ़ें: अमृता प्रीतम की जयंती आज, यहां देखें उनके अनमोल विचार