स्पेस में इस तरह नहाते हैं एस्ट्रोनॉट्स, Secret जान आप भी हो जाएंगे हैरान

Amazing Facts Abouts Astronauts: धरती पर रहते हुए नहाना बहुत सहज और सरल काम है. लेकिन अंतरिक्ष पर सारे ही काम मुश्किल से हो पाते हैं. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि अंतरिक्ष में एस्ट्रोनॉट्स नहाते कैसे होंगे? चलिए आज इसका जवाब जानते हैं.

By Shambhavi Shivani | September 28, 2025 7:17 AM

Amazing Facts Abouts Astronauts: नहाना एक ऐसी क्रिया है जो हमारे रोजमर्रा की रूटीन में शामिल है. धरती पर रहते हुए तो ये काम बहुत ही सहज लगता है. लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि एस्ट्रोनॉट्स कैसे नहाते (How Do Astronauts Bath in Space) हैं? धरती पर गुरुत्वाकर्षण (Gravity) के कारण सभी काम आसानी से हो जाते हैं. लेकिन अंतरिक्ष पर सारे ही काम मुश्किल से हो पाते हैं. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि अंतरिक्ष में एस्ट्रोनॉट्स नहाते कैसे होंगे? चलिए आज इसका जवाब जानते हैं.

इस तकनीक का करते हैं इस्तेमाल 

अंतरिक्ष में एस्ट्रोनॉट्स (Astronauts)अपनी स्वच्छता बनाए रखने के लिए बेहद अनोखी तकनीक का सहारा लेते हैं. वे धरती की तरह पानी में डुबकी तो लगा नहीं सकते. ऐसे में वे तौलियों में लिक्विड साबुन या एल्कोहॉल मिलाकर, इससे अपना शरीर पोंछते हैं. 

ड्राई शैम्पू से धोते हैं बाल 

बाल धोने के लिए पारंपरिक शैम्पू का उपयोग नहीं किया जाता है बल्कि बिना धोने वाला शैम्पू और ड्राई शैम्पू का इस्तेमाल किया जाता है. इसमें झाग नहीं बनता और बालों को बिना पानी से धोए ही सफाई मिल जाती है. चेहरे और हाथों की सफाई के लिए भी खास लिक्विड सोप का प्रयोग किया जाता है, जिसे भी धोने की जरूरत नहीं होती है. 

स्पेस में पानी के लिए खास टैंकर 

अंतरिक्ष में पानी बहुत ही मूल्यवान वस्तु है. साथ ही गुरुत्वाकर्षण है, जिसके कारण पानी कहीं भी घुस सकता है. ऐसे में इसे छोटे पाउच में रखा जाता है, जिसे बहुत परहेज से इस्तेमाल किया जाता है. स्पेस स्टेशन पर पानी को खास कंटेनरों और प्रेशर मशीनों के जरिए शरीर पर लगाया जाता है यानि पानी को गिरने के बजाय नियंत्रित तरीके से स्किन पर छोड़ा जाता है.

यह भी पढ़ें- Amazing Facts: यहां कभी लेट नहीं होती है ट्रेन, जानिए ये कैसे संभव है