UKSSSC Exam Postponed 2025: उत्तराखंड में कृषि विभाग का ये Exam स्थगित, इसलिए लिया गया फैसला
UKSSSC Exam Postponed 2025: उत्तराखंड सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन (UKSSSC) ने कृषि विभाग की तकनीकी पदों की परीक्षा स्थगित कर दी है. आयोग ने पेपर लीक की आशंका और बेहतर तैयारी के लिए यह फैसला लिया है. नई तारीख जल्द घोषित होगी. उम्मीदवारों को सलाह है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट देखते रहें और तैयारी जारी रखें.
UKSSSC Exam Postponed 2025: उत्तराखंड सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन (UKSSSC) ने एक बड़ा फैसला लिया है. कृषि विभाग में होने वाली 12 अक्टूबर की तकनीकी पदों की परीक्षा को फिलहाल स्थगित (Postpone) कर दिया गया है. आयोग ने यह कदम परीक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए उठाया है. यहां आप विस्तार से UKSSSC Exam Postponed 2025 की डिटेल देखें.
UKSSSC Exam Postponed 2025: क्यों टली परीक्षा?
UKSSSC के चेयरमैन जीएस मार्तोलिया ने बताया कि परीक्षा से पहले ही कुछ अनियमितताओं की शिकायतें मिली थीं, जिसके बाद आयोग ने परीक्षा को टालने का निर्णय लिया. उन्होंने कहा कि एडमिट कार्ड जारी करने की प्रक्रिया अभी शुरू भी नहीं हुई थी, इसलिए परीक्षा को रोकने का यह सही समय था. यह परीक्षा कृषि विभाग के लगभग 20-25 पदों के लिए आयोजित की जानी थी, जिसमें करीब 600 उम्मीदवार शामिल होने वाले थे.
UKSSSC Exam Postponed 2025: इससे पहले क्या हुआ था?
यह पहली बार नहीं है जब आयोग ने परीक्षा स्थगित की है. इससे पहले 5 अक्टूबर को होने वाली कोऑपरेटिव इंस्पेक्टर क्लास-2 और असिस्टेंट डेवलपमेंट ऑफिसर (Cooperative) की परीक्षा भी टाल दी गई थी. आयोग का कहना है कि ये फैसले उम्मीदवारों के हित में और बेहतर तैयारी के लिए लिए गए हैं.
UKSSSC Exam Postponed 2025: आगे क्या होगा?
21 सितंबर को हुई आयोग की ग्रेजुएट लेवल परीक्षा के दौरान हरिद्वार केंद्र से प्रश्न पत्र की तीन पेज लीक होने की खबर सामने आई थी. इस घटना के बाद पूरे राज्य में हंगामा मच गया था. अब आयोग और प्रशासन दोनों ही परीक्षा प्रक्रिया को पारदर्शी और सुरक्षित बनाने के लिए सख्त कदम उठा रहे हैं.
UKSSSC Exam किस डेट पर होगा?
आयोग ने कहा है कि परीक्षा की नई तारीख जल्द घोषित की जाएगी. उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर लगातार नजर रखें.
इसे भी पढ़ें- UGC NET Exam 2025: यूजीसी नेट के आवेदन से पहले करें ये 2 जरूरी काम, गाइडलाइन देखकर बढ़ाएं कदम
