एसएससी सब इंस्पेक्टर के लिए स्लॉट बुकिंग शुरू, इस दिन होगी परीक्षा
SSC CPO SI Self Slot Booking 2025: एसएससी ने आखिरकार CPO SI भर्ती के लिए Slot Booking का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस बार कुल 3073 खाली पदों पर भर्तियां की जाएंगी. परीक्षा 9 दिसंबर से 12 दिसंबर 2025 तक चलेगी. ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. उनके लिए यह Slot Booking बहुत जरूरी है क्योंकि इसी से तय होगा कि आपको किस शहर और किस शिफ्ट में पेपर देना है.
SSC CPO SI Self Slot Booking 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक और बड़ी खबर सामने आई है. एसएससी यानी स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने SSC CPO SI परीक्षा के लिए Slot Booking का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. अगर आपने इस भर्ती के लिए आवेदन किया है, तो अब आपका अगला काम Slot Booking करना है ताकि आप अपनी परीक्षा की तारीख, शहर और शिफ्ट आसानी से चुन सकें.
एसएससी ने साफ कर दिया है कि Slot Booking का मौका सिर्फ 21 नवंबर तक ही मिलेगा. इसलिए देरी किए बिना यह प्रक्रिया पूरा करना जरूरी है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 सितंबर 2025 को शुरू हुई थी. इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 21 नवंबर 2025 तक का समय दिया गया था.
SSC CPO SI Self Slot Booking ऐसे करें
- सबसे पहले अपने मोबाइल या लैपटॉप में ब्राउजर खोलकर SSC की वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर आपको Login या Candidate Login का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें.
- अब अपना SSC Registration Number, पासवर्ड और कैप्चा कोड भरकर लॉगिन करें.
- लॉगिन होने के बाद आपको Dashboard पर SSC CPO SI 2025 से जुड़ा लिंक दिखेगा, जिसमें Slot Booking का विकल्प होगा.
- अब CPO SI Slot Booking 2025 लिंक पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने उपलब्ध शहरों की लिस्ट आएगी. जिसमें से अपनी सुविधा और दूरी को देखकर अपना पसंदीदा Exam City चुनें.
- जहां सीट खाली होगी वहां आपको तारीख और शिफ्ट दिखेगी. अपने हिसाब से बेहतर विकल्प चुनें.
SSC CPO SI Exam 2025 Self Slot Booking के लिए यहां क्लिक करें.
SSC CPO SI 2025 भर्ती इस साल की सबसे महत्वपूर्ण परीक्षाओं में से एक है. 3073 पदों पर होने वाली यह नियुक्ति लाखों युवाओं के लिए उम्मीद लेकर आई है. अब Slot Booking का समय बेहद सीमित है. 21 नवंबर से पहले इसे पूरा कर लेना ही बेहतर है. इसके बाद सिर्फ एडमिट कार्ड जारी होगा.
SSC CPO SI Exam Date: कब होगी परीक्षा?
एसएससी की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए परीक्षाएं दिसंबर के दूसरे हफ्ते में होंगी. इसके लिए परीक्षा का आयोजन 9 दिसंबर 2025 से 12 दिसंबर 2025 तक होगा. परीक्षा का पूरा शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट- ssc.gov.in पर देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: महारत्न सरकारी कंपनी में नौकरी पाने का मौका, सैलरी होगी 60000, यहां तुरंत करें अप्लाई
