RRB NTPC CBT 2 City Slip 2025: रेलवे एनटीपीसी सीबीटी 2 सिटी स्लिप जारी, Admit Card पर है ये अपडेट
RRB NTPC CBT 2 City Slip 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने NTPC ग्रेजुएट लेवल CBT 2 परीक्षा 2025 के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी कर दी है. परीक्षा 13 अक्टूबर को होगी और एडमिट कार्ड 4 दिन पहले डाउनलोड किए जा सकेंगे. उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि से RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सिटी स्लिप चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
RRB NTPC CBT 2 City Slip 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने RRB NTPC Graduate Level CBT 2 Exam 2025 के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी कर दी है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वे अब आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in या अपने क्षेत्रीय RRB की वेबसाइट से इसे डाउनलोड कर सकते हैं. यहां आप RRB NTPC CBT 2 City Slip 2025 के बारे में डिटेल देखें.
RRB NTPC CBT 2 City Slip 2025: कब होगी परीक्षा?
RRB NTPC CBT 2 परीक्षा 13 अक्टूबर 2025 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा से ठीक 4 दिन पहले यानी 9 अक्टूबर के आसपास उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे. उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड और एक ओरिजिनल फोटो आईडी कार्ड लेकर जाना जरूरी होगा.
RRB NTPC CBT 2 City Slip 2025: कौन दे सकता है यह परीक्षा?
केवल वे उम्मीदवार जो RRB NTPC CBT 1 में सफल हुए हैं, वही CBT 2 में शामिल हो सकते हैं. CBT 1 का रिजल्ट 19 सितंबर 2025 को घोषित किया गया था. चयन प्रक्रिया में कुल चरण शामिल हैं – CBT 1, CBT 2, टाइपिंग टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट.
RRB NTPC CBT 2 परीक्षा पैटर्न
RRB NTPC CBT 2 परीक्षा में कुल 120 प्रश्न पूछे जाएंगे. जोकि इस प्रकार हैं-
- 50 प्रश्न – जनरल अवेयरनेस
- 35 प्रश्न – गणित (Mathematics)
- 35 प्रश्न – जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग
- परीक्षा की अवधि 90 मिनट होगी. हर सही उत्तर पर 1 अंक मिलेगा, जबकि गलत उत्तर के लिए 0.5 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी.
सिटी स्लिप कैसे डाउनलोड करें?
- RRB की आधिकारिक या क्षेत्रीय वेबसाइट पर जाएं.
- “CBT 2 City Intimation Slip” लिंक पर क्लिक करें.
- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि/पासवर्ड दर्ज करें.
- अब आप अपनी सिटी स्लिप देख और डाउनलोड कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- HPPSC ACF Prelims Exam 2025: 5 अक्टूबर को Assistant Forest परीक्षा, यहां मिलेगा Admit कार्ड का लिंक
