LU PhD Admission 2023: लखनऊ यूनिवर्सिटी ने आगे बढ़ाई पीएचडी रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट, ऐसे करें अप्लाई

लखनऊ विश्वविद्यालय ने पीएचडी एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी है. ऐसे में अब योग्य और इच्छुक उम्मीदवार पीएचडी में प्रवेश के लिए 25 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार, यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट lkouniv.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

By Sohit Kumar | January 16, 2023 9:05 AM

Lucknow News: लखनऊ यूनिवर्सिटी (University of Lucknow) से पीएचडी (PHD) करने वालों के लिए अच्छी खबर है. विश्वविद्यालय ने पीएचडी एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी है. ऐसे में अब योग्य और इच्छुक उम्मीदवार पीएचडी में प्रवेश के लिए 25 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार, यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट lkouniv.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

पीएचडी एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की फीस

आवेदन के लिए जनरल और ओबीसी कैटेगरी के छात्रों के लिए 2000 रुपए फीस निर्धारित की गई है, जबकि एससी-एसएटी वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपए बतौर फीस जमा करने होंगे. इसके अलावा दिव्यांग जन (Differently Abled) के लिए अवेदन शुल्क 1000 रुपए निर्धारित किया गया है. इससे पहले रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 16 जनवरी निर्धारित की गई थी, जिसे बढ़ाकर अब 25 जनवरी, 2023 कर दिया गया है.

Lucknow University PhD Admission 2023: कैसे करें अप्लाई

  • सबसे पहले लखनऊ युनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट lkouniv.ac.in पर जाएं

  • होमपेज पर दिख रहे एडमिशन के लिंक पर क्लिक करें

  • इसके बाद अब रजिस्टर करें और व्यक्तिगत विवरण दर्ज करें

  • शैक्षिक योग्यता भरें

  • फोटोग्राफ और हस्ताक्षर अपलोड करें

  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें

  • भविष्य की जरूरत के लिए एक प्रिंटआउट ले लें.

  • किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर हेल्पलाइन नंबर 0522-4150500 पर संपर्क करें.

Also Read: UGC NET 2023: यूजीसी नेट एग्जाम के रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट नजदीक, जल्द करें अप्लाई, ये रहा Direct Link

देश के सभी राज्यों की बोर्ड परीक्षा से लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं के अपडेट के साथ-साथ शिक्षा से जुड़ी लेटेस्ट इंफॉर्मेशन के लिए बने रहिए प्रभात खबर के साथ. यहां आपको रोजगार से जुड़े समाचार सबसे पहले मिलेंगे.

Next Article

Exit mobile version