CBSE Board 10th Science Sample Paper 2026: 10वीं साइंस का सैंपल पेपर जारी, 3 घंटे में Solve करने होंगे 3 सेक्शन
CBSE Board 10th Science Sample Paper 2026: सीबीएसई बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षाएं फरवरी महीने में होंगी. CBSE ने सैंपल पेपर जारी कर दिया है. सभी सब्जेक्ट के सैंपल पेपर CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दी गई है. अगर आप भी परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो आइए जानते हैं कि साइंस का पेपर कैसा रहेगा.
CBSE Board 10th Science Sample Paper 2026: सीबीएसई बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षाएं फरवरी महीने में होंगी. सीबीएसई की ओर से डेट शीट (CBSE Board Exam Date Sheet) और सैंपल पेपर (CBSE Board 10th Sample Paper) जारी कर दिए गए हैं. ऐसे में अगर आप भी तैयारी में जुटे हुए हैं तो इन सैंपल पेपर की मदद से एग्जाम (CBSE Board Exam Preparation) की तैयारी करें. इन सैंपल पेपर की मदद से स्टूडेंट यह समझ सकते हैं कि परीक्षा में किस तरह के सवाल पूछे जा सकते हैं, उनका पैटर्न क्या होगा और किन सेक्शन पर ज्यादा फोकस करना होगा.
CBSE Board 10th Science Sample Paper 2026: यहां देखें सैंपल पेपर
CBSE Board 10th Science Exam Pattern: यहां देखें एग्जाम पैटर्न
सीबीएसई बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा 3 घंटे की होगी. परीक्षा में कुल 39 सवाल पूछे जाएंगे. सांइस पेपर में 3 सेक्शन होंगे. पहला सेक्शन यानी कि सेक्शन A बायोलॉजी का होगा, सेक्शन B केमिस्ट्री और सेक्शन C फिजिक्स का होगा. कुछ सवाल में इंटर्नल च्वॉइस दिया जाएगा.
