CMAT 2023 Registrations: सीमैट के रजिस्ट्रेशन की आज है लास्ट डेट, ऐसे करें अप्लाई

CMAT 2023 Registrations: कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट 2023 के लिए विस्तारित आवेदन विंडो आज, 13 मार्च को बंद हो जाएगी. बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA), स्नातकोत्तर प्रबंधन पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए परीक्षा आयोजित करेगा.

By Shaurya Punj | March 13, 2023 9:48 AM

CMAT 2023 Registrations: कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट या सीएमएटी 2023 के लिए विस्तारित आवेदन विंडो आज, 13 मार्च को बंद हो जाएगी. पहले आवेदन की समय सीमा 6 मार्च थी लेकिन बाद में राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने इसे बढ़ा दिया. बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA), स्नातकोत्तर प्रबंधन पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए परीक्षा आयोजित करेगा.

CMAT 2023: तीन घंटे की होगी परीक्षा

CMAT 2023 कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में तीन घंटे के लिए आयोजित किया जाएगा. परीक्षा 2 पालियों में आयोजित की जाएगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी.

CMAT 2023 Registrations: जानिए कैसे करें ऑनलाइन आवेदन

स्टेप 1: सबसे पहले एनटीए सीमैट की आधिकारिक वेबसाइट cmat.nta.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2: होम पेज पर सीमैट रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3: यहां मांगी गई जरूरी डिटेल्स दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें.

स्टेप 4: जनरेट हुए क्रेडेंशियल्स की मदद से लॉग इन करें और एप्लीकेशन फॉर्म भरें.

स्टेप 5: फीस जमा करें और फॉर्म सबमिट कर दें.

स्टेप 6: आगे के लिए कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रखें

परीक्षा तारीख नहीं हुई है घोषित

एनटीए ने अभी सीमैट एग्जाम 2023 की तारीख जारी नहीं की है. ऐसी उम्मीद है कि जल्द ही एग्जाम डेट क्लियर हो जाएगी. कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि ताजा अपडेट के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें. यहां से आपको लेटेस्ट अपडेट पता चल जाएंगे.

Next Article

Exit mobile version