CBSE Board Exam 2026: बिना APAAR ID भी दे पाएंगे परीक्षा, छात्रों को मिली बड़ी राहत

CBSE Board Exam 2026: CBSE ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2026 में छात्रों को बड़ी राहत दी है. अब अपार आईडी के बिना भी छात्र परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. तकनीकी और प्रशासनिक दिक्कतों को देखते हुए बोर्ड ने यह छूट दी है.

By Pushpanjali | September 10, 2025 5:32 PM

CBSE Board Exam 2026: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए एक अहम राहत की घोषणा की है. अब छात्र बिना अपार आईडी (APAAR ID) के भी बोर्ड परीक्षा 2026 में शामिल हो सकेंगे. बोर्ड ने इस संबंध में सभी संबद्ध स्कूलों को नोटिस जारी कर दिया है.

तकनीकी दिक्कतों के कारण लिया गया फैसला

दरअसल, कई स्कूलों ने बोर्ड को अपार आईडी बनाने में आ रही तकनीकी और प्रशासनिक दिक्कतों की जानकारी दी थी. इनमें डेटा एंट्री की त्रुटियां, जानकारी अपडेट करने में देरी, अभिभावकों की सहमति की समस्या और कई राज्यों में आईडी न बनने जैसी समस्याएं शामिल थीं. इसके चलते छात्रों को परीक्षा पंजीकरण में दिक्कतें हो रही थीं.

अपार आईडी के बिना जमा होगी सूची

CBSE ने इन चुनौतियों को देखते हुए नियम में ढील दी है. अब स्कूल बिना अपार आईडी के भी कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों की बोर्ड परीक्षा के लिए उम्मीदवारों की सूची (List of Candidates – LOC) जमा कर सकेंगे. इसके लिए स्कूल “अस्वीकार” और “नहीं बनाया गया” जैसी प्रविष्टियों के साथ भी जानकारी जमा कर पाएंगे.

शिक्षा मंत्रालय की पहल

यह राहत उस समय आई जब कई राज्यों में बच्चों की अपार आईडी नहीं बन पा रही थी, खासकर वे छात्र जो दूसरे राज्यों में पढ़ाई कर रहे हैं. केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार की पहल पर सीबीएसई ने नियम में संशोधन किया, ताकि किसी भी छात्र की पढ़ाई और परीक्षा में रुकावट न आए.

जरूरी तिथियां भी जारी

इसके साथ ही बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा गतिविधियों से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियों की सूची भी जारी कर दी है. बोर्ड ने सभी स्कूलों और छात्रों से अपील की है कि वे आधिकारिक नोटिस और दिशानिर्देशों को ध्यान से पढ़ें और समय पर अपनी प्रक्रिया पूरी करें.

यह भी पढ़ें: Success Story: कॉलेज छोड़ा, लेकिन बन गई सबसे कम उम्र की अरबपति! जानें कौन है ये शख्सियत