12वीं पास को मिलती है 70000 सैलरी, यूपी में ऐसे बनते हैं ग्राम विकास अधिकारी

UP VDO Selection Process: उत्तर प्रदेश में ग्राम विकास अधिकारी यानी VDO के पद पर जल्द ही भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हो सकता है. इस भर्ती का इंतजार बेसब्री से हो रहा है. ऐसे में कई सवाल सोशल मीडिया पर सामने आते हैं कि यूपी में ग्राम विकास अधिकारी का सेलेक्शन कैसे होता है? इस पद पर सैलरी कितनी होती है और इसके लिए क्यो योग्यता मांगी जाती हैं? आइए ऐसे ही सवालों के जवाब यहां जानते हैं.

By Ravi Mallick | January 8, 2026 3:10 PM

UP VDO Selection Process: उत्तर प्रदेश सब-ऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन (UPSSSC) की तरफ से ग्राम विकास अधिकारी (VDO) की भर्तियां होती हैं. ग्राम विकास अधिकारी की नौकरी न सिर्फ सरकारी पद है बल्कि गांव के विकास से सीधे जुड़ी होती है. यही वजह है कि इस भर्ती में लाखों की संख्या में उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करते हैं. अगर आप भी जानना चाहते हैं कि यूपी में ग्राम विकास अधिकारी (UP VDO) कैसे बनते हैं और इसमें कितनी सैलरी मिलती है, तो आइए इसे आसान भाषा में समझते हैं.

What is UP VDO Post: क्या है ग्राम विकास अधिकार पद?

ग्राम विकास अधिकारी का मुख्य काम गांव में चल रही सरकारी योजनाओं को सही तरीके से लागू करना होता है. इसमें प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा (अब VB-G RAM G), पेंशन योजना, शौचालय योजना जैसी योजनाएं शामिल हैं. VDO गांव के लोगों और ब्लॉक कार्यालय के बीच सेतु की तरह काम करता है. गांव की समस्याओं की रिपोर्ट बनाना और उसे उच्च अधिकारियों तक पहुंचाना भी इसी जिम्मेदारी में आता है.

UP VDO Eligibility: कौन बन सकता है ग्राम विकास अधिकारी?

उत्तर प्रदेश में ग्राम विकास अधिकारी की भर्ती UPSSSC द्वारा कराई जाती है. इसके लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी होता है. इसके साथ ही PET यानी प्रारंभिक अर्हता परीक्षा पास करना भी अनिवार्य है. उम्र सीमा की बात करें तो आमतौर पर न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम 40 साल होती है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार उम्र में छूट मिलती है.

UPSSSC VDO Selection Process: कैसे होता है चयन?

  • पहले PET परीक्षा पास करनी होगी
  • इसके बाद VDO की लिखित परीक्षा
  • लिखित परीक्षा के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • मेरिट के आधार पर फाइनल चयन

ग्राम विकास अधिकारी बनने के लिए सबसे पहले UPSSSC PET परीक्षा पास करनी होती है. इसके बाद UPSSSC VDO की लिखित परीक्षा होती है. इस परीक्षा में सामान्य ज्ञान, गणित, हिंदी और ग्रामीण विकास से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं. जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में पास हो जाते हैं, उन्हें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाता है. इसके बाद फाइनल मेरिट लिस्ट बनती है और चयन होता है.

What is Salary of UP VDO: कितनी मिलती है वीडीओ को सैलरी?

यूपी ग्राम विकास अधिकारी भर्ती 2023 के नोटिफिकेशन के अनुसार, ग्राम विकास अधिकारी को मैट्रिक्स लेवल 3 के तहत सैलरी दी जाती है. शुरुआती बेसिक पे लगभग 21,700 रुपये प्रति माह होता है. इसके अलावा महंगाई भत्ता, मकान किराया भत्ता और अन्य सरकारी भत्ते भी मिलते हैं. सभी भत्तों को मिलाकर VDO की कुल सैलरी करीब 30,000 से 35,000 रुपये प्रति माह तक हो जाती है.

यह भी पढ़ें: यूपी में लेक्चरर की भर्ती, सैलरी होगी 56000 से ज्यादा