profilePicture

IIT-IIM से पढ़ाई, Goldman Sachs के वाइस प्रेसीडेंट…फिर चकाचौंध छोड़ बने Security गार्ड, कौन हैं अभिषेक कुमार?

Success Story: IIT और IIM जैसे टॉप संस्थानों से पढ़ाई कर Goldman Sachs में वाइस प्रेसीडेंट बने अभिषेक कुमार ने ग्लैमर भरी जिंदगी छोड़ सिक्योरिटी गार्ड की वर्दी पहनी. इस अनुभव ने उन्हें MyGate जैसे करोड़ों लोगों की जिंदगी बदलने वाले स्टार्टअप की नींव रखने की प्रेरणा दी. जानिए उनकी अनोखी कहानी.

By Shubham | July 20, 2025 11:46 AM
an image

Success Story of Abhishek Kumar in Hindi: आज जहां ज्यादातर लोग IIT और IIM से पढ़ाई करने के बाद बड़ी कंपनियों में नौकरी की तलाश करते हैं, वहीं अभिषेक कुमार ने एक ऐसा कदम उठाया जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. उन्होंने IIT कानपुर से बीटेक और IIM अहमदाबाद से एमबीए किया और Goldman Sachs जैसी ग्लोबल कंपनी में वाइस प्रेसिडेंट जैसे बड़े पद पर काम भी किया. लेकिन फिर उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी और एक ऐसा स्टार्टअप खड़ा किया जिसने जीवन के मायने ही बदल दिए. इस समय अभिषेक की कहानी छाई हुई है. आइए जानें इन्होंने ये कदम क्यों उठाया और अभिषेक के बारे में विस्तार से.

Success Story: क्या लिखा हर्ष गोयनका ने?

उद्योगपति हर्ष गोयनका ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अभिषेक कुमार की प्रेरणादायक कहानी शेयर की. उन्होंने लिखा कि 2016 में IIT ग्रेजुएट और पूर्व Goldman Sachs एग्जीक्यूटिव अभिषेक कुमार 14 घंटे शिफ्ट करने वाले सिक्योरिटी गार्ड बन गए. इस अनुभव से उन्हें लोगों की समस्याएं समझने का मौका मिला, जिससे उन्हें ‘MyGate’ बनाने की प्रेरणा मिली. आज यह 25,000 से अधिक हाउसिंग सोसाइटी में काम कर रहा है और हर महीने 10 करोड़ से अधिक चेक-इन होते हैं.

यह भी पढ़ें- Success Story: पढ़ाई के लिए बिक गया घर..पिता के संघर्ष से सफलता का सपना, पहले ही प्रयास में बेटा IAS Topper

Success Story: IIT और IIM से की पढ़ाई

अभिषेक कुमार ने दिल्ली के डीपीएस आरके पुरम से स्कूलिंग की और फिर IIT कानपुर से बीटेक किया. इसके बाद उन्होंने IIM अहमदाबाद से एमबीए की डिग्री हासिल की.

Goldman Sachs में की नौकरी (Success Story of Abhishek Kumar)

अभिषेक ने लगभग 6 साल तक फाइनेंस सेक्टर की जानी-मानी कंपनी Goldman Sachs में काम किया. वह वाइस प्रेसिडेंट के पद तक पहुंचे, लेकिन उन्हें महसूस हुआ कि उनकी जिंदगी में कुछ अधूरा है.

क्यों छोड़ी नौकरी और बदला रास्ता? (Success Story in Hindi)

अभिषेक ने अचानक नौकरी नहीं छोड़ी. साल 2016 में विजय अरिसेट्टी से (जो शौर्य चक्र सम्मानित, पूर्व एयरफोर्स पायलट और NDA व ISB के पूर्व छात्र) मुलाकात हुई. विजय का मानना था कि शहरों में स्मार्ट और सेफ कम्युनिटी लिविंग का भविष्य बहुत उज्ज्वल है. उन्होंने देखा कि रिहायशी सोसाइटियों में सुरक्षा, सुविधा और डिजिटल सॉल्यूशन की काफी जरूरत है.

यह भी पढ़ें- 1 Sign, लाखों की बर्बादी नहीं…बराती न टेंट का झंझट, सिर्फ 2000 के खर्च में एक-दूसरे के हुए IAS-IFS

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

Career Guidance

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version