Biology नहीं, आर्टस विषय से खुलेगा Medical क्षेत्र का रास्ता
How to Become Nurse in India: अधिकतर छात्र 12वीं में बायोलॉजी लेकर डॉक्टर बनने का सपना सजाते हैं, लेकिन हकीकत यह है कि नीट यूजी परीक्षा पास कर पाना सबके लिए आसान नहीं होता. वहीं, कई छात्रों को बायोलॉजी विषय कठिन भी लगता है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या मेडिकल फील्ड में प्रवेश का कोई और रास्ता है, जहां बिना बायोलॉजी पढ़े भी करियर बनाया जा सके? आइए जानते हैं ऐसे विकल्प, जिनसे बिना बायोलॉजी के भी मेडिकल क्षेत्र में कदम रखा जा सकता है.
How to Become Nurse in India: अधिकांश: छात्र डॉक्टर बनने का सपना लेकर 12वीं में बायोलॉजी की पढ़ाई करते हैं. लेकिन कुछ ही हैं जो नीट यूजी परीक्षा में सफलता पाकर इस क्षेत्र में एंट्री ले पाते हैं. वहीं बायोलॉजी की पढ़ाई कई छात्रों को टफ लगती है. ऐसे में क्या कोई आसान तरीका है, जिससे इस फील्ड में एंट्री ली जा सके? आज हम जानेंगे कि किस तरह बिना बायोलॉजी की पढ़ाई किए, छात्र मेडिकल फील्ड में एंट्री ले सकते हैं.
साइंस नहीं इस विषय को चुनें
आप 12वीं में आर्ट्स विषय से नर्सिंग में करियर बना सकते हैं. नर्स बनने के लिए सिर्फ साइंस चुनना जरूरी नहीं है. आर्ट्स स्ट्रीम के छात्र-छात्राएं भी ANM या GNM कोर्स कर सकते हैं. ये दोनों ही कोर्स आपको अस्पतालों एवं हेल्थकेयर सेक्टर में नौकरी पाने में सक्षम बनाते हैं.
ANM Course: एएनएम कोर्स क्या है?
- असमान्य नर्सिंग मिडवाइफ (ANM) एक 2 साल का डिप्लोमा कोर्स है.
- सहायक नर्स और मिडवाइफ के रूप में ट्रेनिंग दी जाती है.
- फीस लगभग 10,000 रुपये से लेकर 60,000 रुपये तक है.
- न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास, अंग्रेजी विषय सहित, आर्ट्स या साइंस स्ट्रीम है.
- इस कोर्स के लिए न्यूनतम आयु सीमा 17 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष है.
GNM Course: जीएनएम कोर्स के बारे में जानें
- जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (GNM) 3.5 साल का डिप्लोमा प्रोग्राम है.
- कोर्स पूरा होने पर अस्पतालों, क्लीनिक या हेल्थकेयर सेटअप में नौकरी मिलती है.
- फीस संस्थान के अनुसार अलग-अलग होती है. लगभग 20,000 से लेकर 1,50,000 तक हो सकती है.
- योग्यता: 12वीं अंग्रेजी विषय सहित पास होनी चाहिए (40% अंक के साथ).
- आयु सीमा: 17 से 35 वर्ष.
Career Course After 12th: नर्सिंग कोर्स क्यों चुनें?
नर्सिंग कोर्स को चुनने का बड़ा फायदा है कि इससे नौकरी पाना अपेक्षाकृत जल्दी संभव होता है. ANM और GNM कोर्सेज में आप नर्सिंग होम्स, सरकारी अस्पतालों या प्राइवेट हेल्थकेयर सेटअप में काम शुरू कर सकते हैं. यदि आप 12वीं पूरा कर चुके हैं और आर्ट्स स्ट्रीम से हैं, तो भी नर्सिंग कोर्स आपके लिए शानदार अवसर है.
यह भी पढ़ें- साइंस नहीं ये Vocational Course हैं डिमांड में, मिल रहा 16 लाख तक का पैकेज
