profilePicture

BSc Computer Science vs BCA कौन सा कोर्स है बेहतर, किसकी डिमांड ज्यादा, सैलरी लाखों में

BSc Computer Science vs BCA: अगर आप टेक्नोलॉजी में करियर बनाना चाहते हैं, तो BSc CS और BCA दोनों ही अच्छे विकल्प हैं. ये कोर्सेज आपको प्रोग्रामिंग, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट और IT सेक्टर की नौकरी के लिए तैयार करते हैं. लेकिन इन दोनों में कुछ फर्क भी होता है. स्टूडेंट्स अक्सर कन्फ्यूज हो जाते हैं कि कौन सा कोर्स चुनें. आइए आसान भाषा में समझते हैं कि आपके लिए कौन बेहतर रहेगा.

By Ravi Mallick | July 13, 2025 2:05 PM
BSc Computer Science vs BCA कौन सा कोर्स है बेहतर, किसकी डिमांड ज्यादा, सैलरी लाखों में

BSc Computer Science vs BCA: अगर आप टेक्नोलॉजी फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं, तो BSc Computer Science और BCA (Bachelor of Computer Applications) दो पॉपुलर कोर्सेज में से कोई एक कर सकते हैं. दोनों ही कोर्सेज आपको सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, प्रोग्रामिंग और IT इंडस्ट्री में जॉब के लिए तैयार करते हैं, लेकिन इनमें कुछ अंतर हैं. स्टूडेंट्स अक्सर कन्फ्यूज हो जाते हैं कि इनमें से कौन सा कोर्स उनके लिए बेहतर है, किसकी मार्केट में डिमांड ज्यादा है, और कहां ज्यादा सैलरी मिल सकती है. आइए, इन दोनों कोर्सेज को आसान भाषा में समझते हैं और देखते हैं कि आपके लिए कौन सा बेस्ट हो सकता है.

BSc Computer Science कोर्स की डिमांड

यह कोर्स उन लोगों के लिए अच्छा है जो कंप्यूटर साइंस के गहरे कॉन्सेप्ट्स (जैसे एल्गोरिदम, डेटा स्ट्रक्चर) सीखना चाहते हैं. इसकी डिमांड बड़ी टेक कंपनियों जैसे Google, Microsoft में डेटा साइंस, मशीन लर्निंग और रिसर्च-बेस्ड जॉब्स में ज्यादा है. अगर आप मास्टर्स (MSc) या स्पेशलाइज्ड फील्ड्स (जैसे AI, साइबर सिक्योरिटी) में जाना चाहते हैं, तो BSc CS की डिमांड ज्यादा रहती हैं. फ्रेशर लेवल पर तुरंत जॉब मिलना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, खासकर अगर आपके पास प्रैक्टिकल स्किल्स कम हैं. नीचे कुछ प्रमुख विषयों की लिस्ट है, जो ज्यादातर कॉलेजों में पढ़ाए जाते हैं-

  • C प्रोग्रामिंग: बेसिक प्रोग्रामिंग कॉन्सेप्ट्स, जैसे लूप्स, फंक्शन्स, और डेटा टाइप्स सीखते हैं.
  • C++: ऑब्जेक्ट-ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग (OOP) की बेसिक्स, जैसे क्लासेस और ऑब्जेक्ट्स.
  • जावा: एडवांस प्रोग्रामिंग और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट के लिए.
  • पायथन: डेटा एनालिसिस, मशीन लर्निंग, और आसान कोडिंग के लिए (कुछ यूनिवर्सिटी में).
  • डेटा स्ट्रक्चर और एल्गोरिदम: डेटा को आर्गेनाइजेड करने (जैसे arrays, linked lists, stacks, queues) और प्रॉब्लम सॉल्विंग के लिए एल्गोरिदम सीखते हैं.यह कोडिंग इंटरव्यू और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट के लिए बहुत जरूरी है.
  • ऑपरेटिंग सिस्टम: कंप्यूटर के ऑपरेटिंग सिस्टम (जैसे Windows, Linux) कैसे काम करते हैं, उनकी प्रोसेस मैनेजमेंट, मेमोरी मैनेजमेंट, और फाइल सिस्टम की पढ़ाई.
  • डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम (DBMS): डेटा स्टोर करने और मैनेज करने के लिए SQL, MySQL, या Oracle जैसे टूल्स सीखते हैं।डेटाबेस डिजाइन और क्वेरी लिखना सिखाया जाता है.
  • कंप्यूटर नेटवर्क्स: नेटवर्किंग की बेसिक्स, जैसे LAN, WAN, इंटरनेट प्रोटोकॉल (TCP/IP), और साइबर सिक्योरिटी के कॉन्सेप्ट्स.

Salary after BSc Computer Science : सैलरी कितनी होगी

बीएससी कंप्यूटर साइंस कोर्स के बाद सैलरी आपके कॉलेज, स्किल्स, लोकेशन (मेट्रो सिटी या छोटा शहर) और जॉब रोल पर डिपेंड करती है. फ्रेशर की सैलरी 3-6 लाख रुपये प्रति साल भारत में होती हैं. अगर आप अच्छे कॉलेज (जैसे IIT, NIT) से हैं या मास्टर्स (MSc/MTech) करते हैं, तो सैलरी 10-20 लाख तक पा सकत. डेटा साइंस, AI या मशीन लर्निंग जैसे फील्ड्स में टॉप कंपनियों (जैसे FAANG) में 20-50 लाख तक के पैकेज मिल सकते हैं. BSc CS के बाद अगर आप स्पेशलाइजेशन (जैसे AI, क्लाउड कंप्यूटिंग) या हायर स्टडीज करते हैं, तो सैलरी में बहुत इजाफा होता है.

BCA कोर्स की डिमांड

BCA एक प्रोफेशनल कोर्स है, जो सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, वेब डेवलपमेंट, और IT सर्विसेज पर फोकस करता है. इसकी डिमांड IT कंपनियों, स्टार्टअप्स, और सॉफ्टवेयर सर्विसेज में ज्यादा है. BCA ग्रेजुएट्स को प्रैक्टिकल स्किल्स (जैसे जावा, पायथन, डेटाबेस मैनेजमेंट) सिखाए जाते हैं, जिससे फ्रेशर्स को जल्दी जॉब मिल जाती है. भारत में IT इंडस्ट्री में सॉफ्टवेयर डेवलपर्स, वेब डेवलपर्स, और डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर्स की डिमांड बहुत है.BCA स्टूडेंट्स के लिए छोटी-बड़ी IT कंपनियों में जॉब के मौके ज्यादा हैं. नीचे प्रमुख विषयों की लिस्ट है-

  • C प्रोग्रामिंग: बेसिक प्रोग्रामिंग कॉन्सेप्ट्स जैसे लूप्स, फंक्शन्स, और डेटा टाइप्स.
  • C++: ऑब्जेक्ट-ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग (OOP) की बेसिक्स, जैसे क्लासेस, ऑब्जेक्ट्स, और इनहेरिटेंस.
  • जावा: सॉफ्टवेयर और एप्लिकेशन डेवलपमेंट के लिए, जो इंडस्ट्री में बहुत डिमांड में है.
  • पायथन: डेटा एनालिसिस, वेब डेवलपमेंट, और ऑटोमेशन के लिए (कई कॉलेजों में शामिल).
  • वेब डेवलपमेंट: HTML, CSS, और जावास्क्रिप्ट.
  • डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम (DBMS): SQL, MySQL, या Oracle डेटा स्टोर करने, मैनेज करने, और क्वेरी लिखने की ट्रेनिंग.डेटाबेस डिजाइन और डेटा रिट्रीवल कॉन्सेप्ट्स.
  • कंप्यूटर नेटवर्क्स: नेटवर्किंग की बेसिक्स, जैसे LAN, WAN, इंटरनेट प्रोटोकॉल, नेटवर्क सिक्योरिटी और बेसिक साइबर सिक्योरिटी कॉन्सेप्ट्स.
  • ऑपरेटिंग सिस्टम: Windows, Linux, और अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम्स के कॉन्सेप्ट, प्रोसेस मैनेजमेंट, मेमोरी मैनेजमेंट, और फाइल सिस्टम की पढ़ाई होती हैं.

Salary After BCA : सैलरी

BCA कोर्स की फ्रेशर की सैलरी 2.5-5 लाख रुपये प्रति साल होती हैं.अगर आप अच्छे कॉलेज से हैं और प्रोग्रामिंग (जैसे पायथन, जावा) या क्लाउड कंप्यूटिंग जैसी स्किल्स सीख लेते हैं, तो सैलरी 6-12 लाख तक जा सकती है.BCA के बाद MCA करने पर सैलरी में काफी इजाफा होता है, और आप 10-20 लाख के पैकेज पा सकते हैं.

BSc Computer Science vs BCA: कौन सा कोर्स सही?

ऐसे में अगर दोनों कोर्स की तुलना करें तो ये दोनों ही कोर्स की डिमांड मार्केट में लगभग एक जैसी ही है. हालांकि, बीसीए कोर्स को ज्यादा छात्र पसंद करते हैं. कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करने के लिए छात्र बीटेक कोर्स को प्राथमिकता देते हैं. आईटी सेक्टर में बहुत से ऐसे पोस्ट हैं जिनके लिए इन डिग्री वालों को जॉब ऑफर होता है.

ये भी पढ़ें: UPSC Topper का मास्टरप्लान, शक्ति दुबे की परखी हुई रणनीति और किताबें

ये भी पढ़ें: लाखों का खर्चा नहीं, घर पर पढ़ाई करके UPSC Rank 5, देखें IAS सृष्टि देशमुख की बुकलिस्ट

Next Article