BPSC Teacher Salary: बिहार में प्राइमरी टीचर की कितनी है सैलरी, मिलती हैं ये सुविधाएं
BPSC Teacher Salary: बिहार में अब हर साल भारी संख्या में शिक्षकों की भर्तियां हो रही हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि BPSC के तहत प्राथमिक शिक्षक पद पर चयनित उम्मीदवारों को कितनी सैलरी मिलती है और इसके साथ कौन-कौन सी सुविधाएं प्रदान की जाती हैं.
BPSC Teacher Salary: पिछले साल बिहार में बीपीएससी के तहत भर्तियां निकाली गई थीं, जिसमें दो लाख से ज्यादा शिक्षकों की नियुक्ति हुई. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत प्राइमरी, मिडिल, सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी स्तर के शिक्षकों की भर्ती कराई गई थी. विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग सैलरी निर्धारित किया गया था. अब हर कोई यह जानना चाहता है कि हर एक पद के लिए कितनी सैलरी तय की गई है.
जानिए कितनी सैलरी है बीपीएससी शिक्षकों की?
बीपीएससी शिक्षक की अलग अलग पदों में अलग अलग सैलरी निर्धारित की गई जिसमें प्राथमिक विद्यालय की शिक्षकों( कक्षा 1 से 5) की सैलरी 25000 जबकि कक्षा 9 से 10 और कक्षा 11 से 12 के शिक्षकों की सैलरी 31 000 से 32000 रुपए तक दी जाएगी.
जानें कितनी है बिहार पीआरटी शिक्षक की सैलरी (कक्षा 1 से 5)
“बिहार सरकार ने शिक्षकों के लिए एक सूची जारी की है, जिसमें शिक्षण स्तर, अनुभव और योग्यता के आधार पर उनकी मूल मासिक सैलरी ₹25,000 से ₹35,000 तक निर्धारित की गई है. इसमें प्राथमिक शिक्षकों को बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड के दिशानिर्देशों के तहत मकान किराया भत्ता (HRA), महंगाई भत्ता (DA), चिकित्सा अवकाश सहित अन्य भत्ते भी प्रदान किए जाते हैं.नीचे दिए गए टेबल के माध्यम से डीटेल्स में देखें
यहां बिहार प्राइमरी टीचर की सैलरी को टेबल में प्रस्तुत किया गया है:
| स्ल. संख्या | विवरण | राशि (रुपये में) |
|---|---|---|
| 1 | मूल सैलरी | 2500 |
| 2 | मकान किराया भत्ता (30%) | 7500 |
| 3 | मंहगाई भत्ता (डीए) (53%) | 13250 |
| 4 | सीटीए | 2130 |
| 5 | चिकित्सा भत्ता | 1000 |
कुल सैलरी: 25,380
जानें कब आएगी नई वेकेंसी?
हर साल बिहार सरकार बीपीएससी शिक्षकों की वेकेंसी अगस्त में निकालता है जिसमें भारी संख्या में शिक्षकों की बहाली भी होता है पिछले दो लाख से अधिक शिक्षकों की बहाली.इस साल भी अगस्त में वेकेंसी आ सकती है.
