Sarkari Naukri की चकाचौंध नहीं है भाई, Bank में Officer की छोड़ी नौकरी, वजह जान चौंक जाएंगे आप

सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) को सुरक्षित और सम्मानजनक माना जाता है, लेकिन हर किसी के लिए ये सपना नहीं होता. हाल ही में एक उम्मीदवार ने बैंक ऑफिसर की स्थिर नौकरी छोड़ दी, जिसकी वजह जानकर लोग हैरान रह गए. उन्होंने बताया कि सच्ची संतुष्टि केवल पैशन और अपनी पसंद के करियर को अपनाने में मिलती है.

By Shubham | September 5, 2025 6:28 PM

आज सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) पाना लाखों युवाओं का सपना है. इसके लिए लोग दिन-रात मेहनत करते हैं और परीक्षा पास करने के लिए वर्षों तक तैयारी करते हैं. लेकिन हर किसी की सोच एक जैसी नहीं होती और कुछ लोग जिंदगी में अलग रास्ता चुनने का साहस रखते हैं. इसके लिए चाहे उन्हें अपनी स्थिर और सुरक्षित नौकरी छोड़नी पड़ जाए. हाल ही में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें एक बैंक कर्मचारी ने कुछ वर्षों तक काम करने के बाद अचानक अपनी नौकरी से रिजाइन कर दिया. मामला सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने के बाद लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं लेकिन बैंक कर्मचारी ने ऐसा कदम क्यों उठाया और अपनी सरकारी नौकरी क्यों छोड़ी, इसके बारे में जानते हैं यहां विस्तार से.

महिला ने इसलिए लिया बैंक PO की नौकरी छोड़ने का फैसला

सोशल मीडिया (Instagram) पर वायरल वीडियो के मुताबिक, 29 वर्षीय वानी (Vaani) ने 2022 में IBPS के माध्यम से बैंक में सरकारी नौकरी हासिल की थी. उनकी पोस्ट स्केल-1 ऑफिसर की थी जोकि बैंक में पीओ की जाॅब जानी जाती है. उनके पास अच्छी सैलरी, सम्मान और भविष्य की सुरक्षा थी, लेकिन 3 साल में उन्होंने महसूस किया कि इस नौकरी में रहकर वो खुद को खो रही हैं. यही कारण था कि उन्होंने बिना किसी प्लान बी के नौकरी छोड़ने का बड़ा कदम उठाया. वीडियो में महिला ने बताया कि यह नौकरी उन्होंने बहुत मेहनत से हासिल की थी. यह उनके लिए किसी सपने जैसा था, लेकिन हकीकत अलग निकली. लगातार भाग-दौड़ और रूटीन ने उनकी पहचान छीन ली थी. उनका कहना है कि उन्होंने वह चैप्टर बंद कर दिया जो अब उनके काम का नहीं था. उनके पास अभी कोई प्लान B भी नहीं है.

Sarkari Naukri: लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं

इस फैसले को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें सपोर्ट किया तो कुछ ने अलग प्रतिक्रियाएं दीं. कई लोगों ने लिखा कि नौकरी छोड़ने का साहस हर किसी में नहीं होता. किसी ने कहा कि आजकल लोग नौकरी छोड़कर नए अवसर खोज रहे हैं तो किसी ने अपने अनुभव साझा करते हुए लिखा कि नौकरी छोड़ने के बाद उन्हें जिंदगी में सुकून मिला.

बैंक में Sarkari Naukri की जाॅब छोड़ने की यह ट्रेंडिंग स्टोरी सोशल मीडिया (Instagram) पर वायरल वीडियो के आधार पर बनाई गई है. प्रभात खबर की टीम ने इसमें खुद से कुछ नहीं जोड़ा है.