VIT मॉरीशस में एडमिशन शुरू, बिना एंट्रेंस विदेश में पढ़ाई का मौका
VIT Mauritius Admission 2026: वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी यानी वीआइटी हमेशा से अपनी क्वालिटी एजुकेशन और इंटरनेशनल एक्सपोजर के लिए जाना जाता है. अब वीआइटी मॉरीशस परिसर ने छात्रों के लिए एक बड़ा मौका खोला है. यहां के प्रमुख इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में फरवरी और अगस्त 2026 बैच के लिए एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है.
VIT Mauritius Admission 2026: वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी यानी वीआइटी हमेशा से स्टूडेंट्स के बीच अपनी बेहतरीन शिक्षा और ग्लोबल एक्सपोजर के लिए लोकप्रिय रहा है. अब इसकी मॉरीशस कैंपस (VIT Mauritius) ने फरवरी और अगस्त 2026 के इंजीनियरिंग बैच के लिए एडमिशन खोल दिए हैं. यह उन छात्रों के लिए बड़ा अवसर है जो विदेश में पढ़कर अपने करियर को नई ऊंचाइयों तक ले जाना चाहते हैं.
VIT Mauritius Admission 2026: बिना एंट्रेंस एडमिशन
स्टूडेंट्स सीधे वीआइटी मॉरीशस की आधिकारिक वेबसाइट vitmauritius.mu पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. सबसे खास बात यह है कि यहां एडमिशन के लिए किसी भी तरह की एंट्रेंस परीक्षा नहीं होती. पूरा चयन हाई स्कूल की परफॉर्मेंस और पर्सनल इंटरव्यू पर आधारित होता है. यानी जिन छात्रों के स्कूल के मार्क्स अच्छे हैं, उनके लिए यह सुनहरा मौका है.
वीआइटी मॉरीशस में पढ़ाई का मतलब सिर्फ इंजीनियरिंग डिग्री लेना नहीं, बल्कि इंटरनेशनल माहौल में खुद को विकसित करना भी है. यहां प्रैक्टिकल बेस्ड लर्निंग, मॉडर्न लैब्स और इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स का गाइडेंस मिलता है. साथ ही मॉरीशस की सुरक्षित, खूबसूरत और मल्टी-कल्चरल वातावरण में पढ़ाई का अनुभव खुद स्टूडेंट्स को और निखारता है.
VIT Mauritius Admission 2026 यहां डायरेक्ट लिंक से चेक करें.
स्कॉलरशिप भी उपलब्ध
इस एडमिशन प्रोसेस की एक और बड़ी खासियत है कि वीआइटी मॉरीशस प्रतिभाशाली और आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए स्कॉलरशिप भी देता है. यह उन बच्चों के लिए बड़ी मदद है जो विदेश में पढ़ाई का सपना तो देखते हैं लेकिन आर्थिक कारणों से पीछे रह जाते हैं. अच्छे ग्रेड या मजबूत अकादमिक बैकग्राउंड वाले छात्र आसानी से इस स्कॉलरशिप का फायदा उठा सकते हैं.
यहां की फैकल्टी इंटरनेशनल स्टैंडर्ड की है और स्टूडेंट्स को इंडस्ट्री प्रोजेक्ट्स, रिसर्च और रियल-टाइम लर्निंग के मौके मिलते हैं. वीआइटी मॉरीशस की डिग्री दुनिया भर में मान्य है, जिससे स्टूडेंट्स को मल्टीनेशनल कंपनियों में नौकरी या विदेश में आगे की पढ़ाई के सुनहरे रास्ते मिलते हैं.
यह भी पढ़ें: सरकारी कॉलेज का कमाल, छात्रों को मिली Microsoft में जॉब
