UP Polytechnic Admission 2025: राउंड-5 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, जानें फीस और वेरिफिकेशन डेट
UP Polytechnic Admission 2025: JEECUP ने पॉलिटेक्निक काउंसलिंग 2025 के राउंड-5 का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया है. उम्मीदवार 11 से 14 अगस्त के बीच दस्तावेज सत्यापन करवा सकते हैं और ऑनलाइन फीस जमा कर सकते हैं. रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर देखें.
UP Polytechnic Admission 2025: संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश (JEECUP) ने पॉलिटेक्निक काउंसलिंग 2025 के राउंड-5 का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया है. जिन अभ्यर्थियों ने इस राउंड की काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लिया था, वे अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर देख सकते हैं, रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को अपना एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन डालकर लॉग इन करना होगा.
दस्तावेज सत्यापन और फीस जमा करने की तिथि
सीट मिलने के बाद उम्मीदवारों को 11 अगस्त से 14 अगस्त 2025 तक दस्तावेज सत्यापन कराना होगा. फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से 11 अगस्त से 13 अगस्त 2025 तक किया जा सकेगा. यदि कोई उम्मीदवार अपनी सीट छोड़ना चाहता है, तो इसके लिए 14 अगस्त को एडमिशन विड्रॉल का विकल्प उपलब्ध रहेगा.
फीस का विवरण
सीट अलॉटमेंट के बाद, चयनित अभ्यर्थियों को 3000 रुपये सीट एक्सेप्टेंस फीस और 250 रुपये काउंसलिंग फीस जमा करनी होगी. फीस भुगतान के बाद, उम्मीदवारों को निर्धारित कॉलेज में जाकर दस्तावेजों का सत्यापन कराना अनिवार्य होगा. इसके बाद बचे हुए शुल्क का भुगतान ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से करना होगा. सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद उम्मीदवार प्रोविजनल एडमिशन लेटर डाउनलोड कर सकेंगे.
रिजल्ट चेक करने की प्रक्रिया
- आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाएं.
- होम पेज पर उपलब्ध “Round 5 Seat Allotment Result” लिंक पर क्लिक करें.
- अपना एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन भरकर लॉग इन करें.
- स्क्रीन पर रिजल्ट दिखाई देगा, इसे चेक करें और डाउनलोड कर लें.
- उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि किसी भी अपडेट, शेड्यूल में बदलाव या अतिरिक्त जानकारी के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें.
यह भी पढ़ें- BHU में टूटा रिकॉर्ड! General को 149 नंबर पर भी मिलेगा इस कोर्स में एडमिशन, Cut Off डाउन
