पटना की इस यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए 23 से शुरू होगी प्रक्रिया, यहां देखें डिटेल

PU Admission 2025: पटना यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपके लिए काम की खबर है. पीयू में UG और PG कोर्स में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 23 सितंबर से शुरू होगी. वहीं आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 अक्टूबर होगी. अन्य सभी जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर.

By Shambhavi Shivani | September 17, 2025 12:22 PM

PU Admission 2025: पटना विश्वविद्यालय से पढ़ाई करना चाहते हैं तो आपके लिए काम की खबर है. पीयू में नए शैक्षणिक सत्र में स्नातक (यूजी) और स्नातकोत्तर (पीजी) के विभिन्न विभागों में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 23 सितंबर से शुरू होगी. विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसकी समयसीमा तय करते हुए सभी कॉलेजों के प्राचार्यों और विभागाध्यक्षों को निर्देश जारी कर दिए हैं.

31 तक करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन 

रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर निर्धारित की गई है. विश्वविद्यालय ने साफ किया है कि निर्धारित समय सीमा के बाद रजिस्ट्रेशन कराने वाले विद्यार्थियों से एक हजार रुपये अतिरिक्त लेट फाइन लिया जाएगा. ऐसे में छात्रों को समय पर प्रक्रिया पूरी करने की सलाह दी गई है.

पर्सनल डिटेल ध्यान से भरें 

इसके साथ ही रजिस्ट्रेशन के दौरान विद्यार्थियों से मांगी जाने वाली व्यक्तिगत जानकारी (पर्सनल डिटेल) को ध्यान से भरने के निर्देश दिए गए हैं. विश्वविद्यालय ने स्पष्ट किया है कि छात्रों को विवरण जांचकर सही-सही दर्ज करना होगा. यदि किसी विद्यार्थी से गलती हो जाती है, तो उन्हें त्रुटि सुधार का मौका दिया जाएगा. हालांकि इसके बावजूद भी यदि डिटेल में त्रुटि रह जाती है, तो आगे सुधार की जिम्मेदारी स्वयं विद्यार्थी की होगी.

समय रहते पूरी कर लें प्रक्रिया 

विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी कॉलेजों को निर्देशित किया है कि वे छात्रों को समय रहते इस प्रक्रिया की पूरी जानकारी दें, ताकि किसी भी विद्यार्थी को असुविधा न हो. साथ ही, रजिस्ट्रेशन से संबंधित डेटा को व्यवस्थित और पारदर्शी तरीके से संकलित करने पर विशेष जोर दिया गया है.

गौरतलब है कि पटना विश्वविद्यालय हर साल हजारों छात्रों को प्रवेश का अवसर देता है. इस बार भी विभिन्न संकायों में दाखिला लेने वाले नए छात्रों के लिए यह रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अनिवार्य होगी. समय पर रजिस्ट्रेशन पूरा करने वाले विद्यार्थी ही आगे की शैक्षणिक और परीक्षा संबंधी गतिविधियों में शामिल हो सकेंगे.

यह भी पढ़ें- बिहार में MBBS में दाखिले के लिए राउंड 2 काउंसलिंग का नया शेड्यूल जारी, इस तारीख तक भरें अपना Choice