NIT Durgapur क्यों है भारत के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में शामिल, जानें एडमिशन, फीस और प्लेसमेंट की पूरी जानकारी
NIT Durgapur : एनआईटी दुर्गापुर एक भरोसेमंद और पॉपुलर इंस्टीट्यूट है, जहां पढ़ाई के साथ-साथ करियर के बेहतरीन अवसर मिलते हैं. यहां की मजबूत एजुकेशनल सिस्टम, अनुभवी फैकल्टी, मॉडर्न फैसिलिटी और अच्छे प्लेसमेंट स्टूडेंट्स के लिए एक बेहतर विकल्प बनाते हैं. जो छात्र इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी के सेक्टर में अपना करियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए NIT दुर्गापुर एक अच्छा और सही ऑप्शन है.
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दुर्गापुर एक पॉपुलर इंजीनियरिंग कॉलेज है. यह इंस्टीट्यूट साइंस, इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट के क्षेत्र में अच्छी पढ़ाई, रिसर्च और इनोवेशन के लिए जाना जाता है. यहां मॉडर्न इन्फ्रास्ट्रक्चर, अनुभवी फैकल्टी और इंडस्ट्री जैसी सुविधाएं मौजूद है, जिसके कारण यह इंस्टीट्यूट देश-विदेश के स्टूडेंट्स के लिए एक बेहतर एजुकेशनल सेंटर बन चुका है. आइए जानते हैं कि NIT Durgapur में एडमिशन कैसे लें, फीस और प्लेसमेंट के क्या-क्या अवसर है.
NIT Durgapur Admission Process : जानें एडमिशन प्रोसेस
एनआईटी दुर्गापुर में एडमिशन मुख्य रूप से नेशनल लेवल के एग्जाम के आधार पर होता है. BTech में एडमिशन लेने के लिए JEE Main परीक्षा पास करनी पड़ती है. JEE Main में रैंक के आधार पर JoSAA काउंसलिंग के जरीए सीट अलॉट की जाती है. MTech में GATE एग्जाम के स्कोर के आधार पर एडमिशन मिलता है. MSc के लिए JAM (Joint Admission Test) एग्जाम पास करना पड़ता है. MBA में CAT या CMAT एग्जाम पास करने से यहां एडमिशन दिया जाता है और PhD के लिए लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर इस कॉलेज में एडमिशन मिलता है.
NIT Durgapur Fees: फीस स्ट्रक्चर
यहां BTech कोर्स (पूरे 4 साल) की फीस लगभग 6.48 लाख रुपये है, जिसमें ट्यूशन, लैब, लाइब्रेरी और अन्य सभी फीस शामिल होते हैं. MTech की कुल फीस लगभग 2.2 लाख है. MBA कोर्स (पूरे 2 साल) की फीस लगभग 2.15 लाख तक है. फीस रिलेटेड डिटेल्स जानने के लिए स्टूडेंट्स कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट nitdgp.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.
NIT Durgapur Placement Details: प्लेसमेंट डिटेल्स
एनआईटी दुर्गापुर का प्लेसमेंट रिकार्ड बहुत शानदार माना जाता है. CSE और ECE जैसे टेक्नोलॉजीकल ब्रांचों में सबसे अच्छा प्लेसमेंट पैकेज दिया जाता है. यहां Infosys, Oracle, TCS, Reliance और Adobe जैसे टॉप कंपनियां स्टूडेंट्स को बेहतरीन प्लेसमेंट ऑफर देते हैं. NIT Durgapur में छात्रों को 80 लाख प्रतिवर्ष तक का पैकेज ऑफर मिलता है .
यह भी पढ़ें :IIT kharagpur जहां से निकलते हैं देश के टॉप इंजीनियर, जानें एडमिशन, फीस और प्लेसमेंट की पूरी डिटेल
