NEET UG PG Counselling 2025: खुशखबरी! बढ़ेंगी MBBS और पीजी की 8000 सीटें, काउंसलिंग का 2nd राउंड इस दिन
NEET UG PG Counselling 2025: मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेने के इच्छुक छात्रों के लिए अच्छी खबर है. देश में MBBS और मास्टर्स मेडिकल कोर्स में 8000 सीटें बढ़ने वाली हैं. नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) के प्रमुख डॉ अभिजात शेठ ने इ्स बारे में जानकारी साझा की है. बता दें कि नीट यूजी के लिए काउंसलिंग शुरू हो चुकी है. वहीं, नीट पीजी का रिजल्ट हाल ही में जारी हुआ है.
NEET UG PG Counselling 2025: मेडिकल छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी है. देशभर के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस और पीजी कोर्स की लगभग 8000 नई सीटें जोड़ी जाएंगी. नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) के अध्यक्ष डॉ अभिजात शेठ ने बताया कि इस बार निरीक्षण प्रक्रिया पूरी होने के बाद सीटों की संख्या और बढ़ सकती है. फिलहाल NEET UG की काउंसलिंग शुरू हो चुकी है, जबकि NEET PG का परिणाम हाल ही में घोषित हुआ है और इसकी काउंसलिंग सितंबर में होगी.
MBBS की कितनी हैं सीटें?
देशभर में MBBS और मास्टर्स मेडिकल कोर्स के लिए लगभग 8000 नई सीटें बढ़ाई जाएंगी. इस समय भारत में कुल 1,18,098 MBBS सीटें उपलब्ध हैं, जिनमें 59,782 सरकारी और 58,316 निजी संस्थानों की हैं. वहीं पीजी कोर्स में सीटों की संख्या 53,960 है, जिसमें 30,029 सरकारी और 23,931 निजी संस्थानों की सीटें शामिल हैं.
NEET UG PG Counselling 2025: काउंसलिंग की स्थिति
नीट यूजी (NEET UG) की काउंसलिंग पहले ही शुरू हो चुकी है और हजारों छात्र इसमें हिस्सा ले रहे हैं. दूसरे राउंड के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया 25 अगस्त 2025 से शुरू हो रही है. वहीं नीट पीजी (NEET PG) का रिजल्ट हाल ही में जारी हुआ है और इसके लिए काउंसलिंग सितंबर से शुरू होगी. एनएमसी ने बताया है कि जिन कॉलेजों ने नई पीजी सीटों के लिए आवेदन किया है, उनका निरीक्षण किया जा रहा है. निरीक्षण प्रक्रिया पूरी होने के बाद सीटों की संख्या और बढ़ने की संभावना है.
सीटों की संख्या क्यों बदल रही है
एनएमसी प्रमुख ने बताया कि कुछ कॉलेजों की सीटें इस बार कम हो सकती हैं क्योंकि उन पर सीबीआई की जांच चल रही है. इसके चलते निरीक्षण प्रक्रिया लंबित है. हालांकि, कुल मिलाकर अंतिम परिणाम में लगभग 8000 या उससे अधिक सीटें जुड़ जाएंगी. यह कदम मेडिकल शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा बदलाव साबित होगा क्योंकि अधिक छात्रों को डॉक्टर बनने का मौका मिलेगा और देश में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता भी बेहतर होगी.
यह भी पढ़ें: टूटा रिकाॅर्ड! बीएचयू में राउंड-3 में बदली कटऑफ, General वालों को इतने अंकों पर एडमिशन
