MBBS में एडमिशन पाने का एक और चांस, NEET UG Counselling राउंड 3 के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
NEET UG Counselling 2025: टॉप मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली नीट यूजी परीक्षा को लेकर अहम अपडेट है. मेडिकल काउंसिल कमेटी (MCC) की तरफ से नीट यूजी काउंसलिंग के लिए तीसरे राउंड का शेड्यूल जारी हो गया है. ऐसे में छात्रों के पास MBBS में एडमिशन पाने का एक और मौका है.
NEET UG Counselling 2025: मेडिकल काउंसिल कमेटी (MCC) ने नीट यूजी 2025 की तीसरे राउंड की काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है. अब वे उम्मीदवार जो पहले के राउंड में सीट अलॉटमेंट नहीं पा सके थे, उनके लिए एक और मौका उपलब्ध है. राउंड 3 की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 29 सितंबर 2025 से शुरू होगी और इसकी अंतिम तिथि 5 अक्टूबर 2025 तय की गई है. उम्मीदवारों को इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा.
NEET UG Counselling 2025 ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं.
- होम पेज पर “UG Medical Counselling” सेक्शन पर क्लिक करें.
- NEET UG क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉगिन करें या नया रजिस्ट्रेशन करें.
- आवेदन फॉर्म भरें और निर्धारित शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें.
- आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करें जैसे NEET स्कोरकार्ड, फोटो आईडी और कैटेगरी सर्टिफिकेट.
- उपलब्ध कॉलेज और कोर्स विकल्प चुनें और अपनी चाॅइस को लॉक करें.
- अंत में कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करके सुरक्षित रखें.
MCC की ओर से आयोजित NEET UG Counselling 2025 पूरे देश में 15 प्रतिशत ऑल इंडिया कोटा सीटों के लिए की जाती है. इसके अलावा एएमयू, बीएचयू, जेएमआई और ईएसआईसी की सभी सीटें भी इसी प्रक्रिया के तहत आती हैं. इसका उद्देश्य योग्य छात्रों को पारदर्शी प्रक्रिया के माध्यम से मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन दिलाना है.
NEET UG Counselling 2025 राउंड 3 का शेड्यूल
- रजिस्ट्रेशन की शुरुआत – 29 सितंबर 2025
- शुल्क भुगतान की आखिरी तारीख – 5 अक्टूबर 2025 (दोपहर 3 बजे तक)
- चाॅइस फिलिंग की आखिरी तारीख – 5 अक्टूबर 2025 (रात 11:55 बजे तक)
- चाॅइस लॉकिंग – 5 अक्टूबर 2025 (शाम 4 बजे से रात 11:55 बजे तक)
- सीट अलॉटमेंट प्रोसेसिंग – 6 से 7 अक्टूबर 2025
- राउंड 3 का रिजल्ट – 8 अक्टूबर 2025
- रिपोर्टिंग की आखिरी तारीख – 9 से 17 अक्टूबर 2025
जरूरी डॉक्यूमेंट्स
काउंसलिंग के दौरान उम्मीदवारों को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज साथ रखने होंगे. इनमें 10वीं और 12वीं की मार्कशीट, NEET स्कोरकार्ड, आय प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, डोमिसाइल सर्टिफिकेट, जाति प्रमाण पत्र, फोटो आईडी, पासपोर्ट साइज फोटो, स्कैन किए हुए हस्ताक्षर, ट्रांसफर सर्टिफिकेट और दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: दूसरे राउंड में 1100 सीटों पर मिलेगा एडमिशन, देखें जरूरी Documents की लिस्ट
