NEET UG Counseling 2025: नीट यूजी राउंड 3 काउंसलिंग शुरू, इस दिन से पहले अपनी सीट करें लॉक

NEET UG Counseling 2025: नीट यूजी 2025 के छात्रों के लिए बड़ी खबर! काउंसलिंग राउंड 3 की सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया शुरू हो गई है. अब आप नई जोड़ी गई सीटों में अपनी पसंद भर सकते हैं. सीट अलॉटमेंट 8 अक्टूबर को जारी होगा, और कॉलेज में रिपोर्टिंग 9 से 17 अक्टूबर तक होगी. जल्दी करें, अपनी सीट लॉक करना न भूलें.

By Shubham | October 6, 2025 11:50 AM

NEET UG Counseling 2025: नीट यूजी 2025 की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है. मेडिकल काउंसलिंग कमिटी (MCC) ने NEET UG काउंसलिंग राउंड 3 के लिए सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया शुरू कर दी है. यह प्रक्रिया 6 और 7 अक्टूबर को ओपन है. MBBS और BDS के एडमिशन के लिए छात्र जल्द से जल्द अपनी पसंद भरकर सीट लाॅक कर सकते हैं. यहां आप NEET UG Counseling 2025 के बारे में डिटेल देखें.

NEET UG Counseling 2025: सीट अलॉटमेंट प्रोसेस क्या है?

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक, MCC ने राउंड 3 के लिए नई सीटों के जोड़ के बाद चॉइस फिलिंग और लॉकिंग की समयसीमा बढ़ा दी है. अब एडमिशन के लिए यह छात्रों को नई सीटों में अपनी प्राथमिकताएं चुनने का मौका देता है. अब 15,796 MBBS सीटें इस राउंड में शामिल हैं, जिनमें से 4,821 सीटें स्पष्ट रिक्तता (explicit vacancy) में और 10,737 सीटें वर्चुअल रिक्तता (virtual vacancy) में हैं.

नीट यूजी काउंसलिंग 2025 कब शुरू होगी?

  • राउंड 3 सीट अलॉटमेंट: 8 अक्टूबर 2025
  • कॉलेजों में रिपोर्टिंग: 9 से 17 अक्टूबर 2025
  • कॉलेजों द्वारा डेटा वेरिफिकेशन: 18 और 19 अक्टूबर 2025
  • छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे MCC की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर अपडेट के लिए लगातार चेक करें, क्योंकि कुछ और सीटें जोड़ने की संभावना बनी हुई है.

इसे भी पढ़ें- IBPS RRB Correction Window 2025: आईबीपीएस क्लर्क, पीओ फॉर्म में करेक्शन कैसे करें? इस दिन तक मौका

NEET UG Counseling 2025: चॉइस फिलिंग प्रोसेस क्या है?

  • MCC की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं.
  • UG Medical Counseling 2025 New Registration लिंक पर क्लिक करें.
  • अपना NEET UG 2025 रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर डालें.
  • लॉगिन क्रेडेंशियल जनरेट करें और रजिस्ट्रेशन फॉर्म पूरा करें.
  • सभी जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें.
  • काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन फीस ऑनलाइन पेमेंट से जमा करें.
  • अंत में अपनी पसंद की सीटें भरें और लॉक करें.
Neet ug counselling 2025 के लिए मेडिकल स्टूडेंट की सांकेतिक तस्वीर (pc-freepik)

NEET 2025 की काउंसलिंग का शुल्क कितना है?

डीम्ड (Deemed) यूनिवर्सिटीज में भाग लेने वाले सभी उम्मीदवारों को 5,000 का नॉन-रिफंडेबल रजिस्ट्रेशन शुल्क देना होगा. यदि कोई उम्मीदवार ऑल इंडिया कोटा और डीनड यूनिवर्सिटी दोनों काउंसलिंग में भाग लेना चाहता है तो भी उन्हें 5,000 का शुल्क देना होगा.

NEET काउंसलिंग के बाद क्या होता है?

NEET काउंसलिंग के बाद आपको एक कॉलेज आवंटित किया जाता है. यह कॉलेज आपकी रैंक, कैटेगरी, सीट की उपलब्धता और चुनी हुई पसंद (Choice Filling) के आधार पर तय किया जाता है.

NEET UG काउंसलिंग कैसे आयोजित की जाती है?

NEET काउंसलिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से आयोजित की जाती है, जो संबंधित राज्य और केंद्र सरकार द्वारा तय होती है. ऑनलाइन काउंसलिंग: उम्मीदवारों को ऑनलाइन फॉर्म भरना होता है और पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन करनी होती है. ऑफलाइन काउंसलिंग: उम्मीदवारों को सीधे संबंधित काउंसलिंग सेंटर पर रिपोर्ट करना होता है.