NEET UG 2025 Round 3 Seat Allotment: नीट यूजी राउंड 3 रिजल्ट कैसे चेक करें? ये है आसान तरीका
NEET UG 2025 Round 3 Seat Allotment: नीट यूजी 2025 राउंड 3 का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट अब जल्द ही जारी होने वाला है. अगर आपने काउंसलिंग के लिए आवेदन किया है, तो आप आसानी से mcc.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. लॉगिन करने के बाद सीट अलॉटमेंट लिस्ट डाउनलोड करें और अपने कॉलेज रिपोर्टिंग की तैयारी शुरू करें.
NEET UG 2025 Round 3 Seat Allotment: नीट यूजी 2025 Round 3 की सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जल्द ही MCC की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जारी होने वाली है. इस साल नए सीटों के जुड़ने के कारण चॉइस-फिलिंग की आखिरी तारीख 13 अक्टूबर 2025 तक बढ़ा दी गई है. पहले राउंड 3 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 5 अक्टूबर को बंद हो चुकी थी. उम्मीदवार MCC वेबसाइट पर अपडेटेड सीट मैट्रिक्स भी देख सकते हैं. अगर आप भी मेडिकल में एडमिशन के लिए देख रहे हैं तो NEET UG 2025 Round 3 Seat Allotment के बारे में डिटेल देखें.
NEET UG 2025 Round 3 Seat Allotment: क्या करना होगा?
रिजल्ट जारी होने के बाद जिन उम्मीदवारों को सीट मिलेगी तो उन्हें 10 से 17 अक्टूबर 2025 तक अपने कॉलेजों में रिपोर्ट करना होगा. इस दौरान सभी जरूरी ऑरिजिनल डॉक्यूमेंट्स लेकर जाना अनिवार्य है. रिपोर्टिंग के लिए कॉलिज की पूरी जानकारी MCC की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.
NEET UG 2025 सीट अलाॅटमेंट प्रोसेस क्या है?
राउंड 3 के अपडेटेड शेड्यूल के अनुसार, रजिस्ट्रेशन और पेमेंट 29 सितंबर से 11 अक्टूबर तक हो चुके हैं. इसके बाद उम्मीदवार अपनी पसंद की सीटें भरकर 13 अक्टूबर 2025 तक लॉक कर सकते हैं. इसके बाद MCC सीट अलॉटमेंट प्रोसेसिंग शुरू करेगा.
NEET UG 2025 Round 3 Seat Allotment रिजल्ट कैसे चेक करें?
NEET UG 2025 Round 3 Seat Allotment रिजल्ट चेक करने के स्टेप्स इस प्रकार हैं-
MCC की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर NEET UG Counselling 2025 Seat Allotment Result लिंक पर क्लिक करें.
लॉगिन क्रेडेंशियल्स (यूजर आईडी और पासवर्ड) दर्ज करें.
रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
रिजल्ट डाउनलोड करके सुरक्षित रख लें.
NEET UG 2025 सीट रिजर्वेशन और कॉलेज डिटेल क्या है?
NEET UG 2025 की सीट रिजर्वेशन सरकार के नियमों के अनुसार है, यहां आप चेक कर सकते हैं-
OBC (Non-Creamy Layer) – 27%
SC – 15%
ST – 7.5%
EWS – 10%
PwD – 5% (हॉरिजॉन्टल).
नोट- इस काउंसलिंग के माध्यम से कैंडिडेट्स AIIMS, JIPMER, All India Institutes, Central Universities, और Deemed Universities में एडमिशन पा सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- UGC NET 2025 Exam Date Announced: यूजीसी नेट 31 दिसंबर से 7 जनवरी तक, देखें NTA का महत्वपूर्ण Notice
